
प्राचीन श्री सत्य नारायण मंदिर मटौर में महा शिव पुराण कथा के पहले दिन श्रद्वालुओं ने कथा के महत्व के बारे में जाना
मोहाली/SANGHOL-TIMES/JAGMEET-SINGH/14 जुलाई,2025 । प्राचीन श्री सत्य नारायण मंदिर मटौर में श्रावण मास के उपलक्ष्य पर 13 से 23 जुलाई तक आयोजित की जा रही संगीतमय श्री महा शिव पुराण कथा के पहले दिन कथा व्यास कथा वाचक पंडित किशोर शास्त्री ने भगवान शिव की अराधना और कथा क्यों सुननी चाहिए,कथा सुनने से कैसा और किस तरह के लाभ होते हैं, के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर श्रवण करवाया । इस मौके पर विशेष तौर श्रद्वालुओं के अलावा प्राचीन श्री सत्य नारायण मंदिर मटौर कमेटी के मौजूदा प्रधान नरेन्द्र वत्स, चेयरमैन गुरबख्श सिंह बाबा, जनरल सेक्रेटरी कमल कौशिक, जॉइंट सेक्रेटरी रविंद्र शर्मा, कैशियर जितेंद्र बंसल ,बालकृष्ण शर्मा,वीरेंद्र शर्मा,रमेश शर्मा ,विजय धीमान ,समस्त महिला मंडल मुख्य पुजारी सोहन सेमवाल,नागेंद्र शास्त्री, आचार्य आशीष शंभू भट्ट ,बलराम भट्ट समस्त एवम पहले दिन के पूजा के जजमान सुरेश खरड़ से, ऋषि सेक्टर 70 से मुख्य जजमान रहे । गौरतलब है कि श्री महाशिव पुराण के पहले दिन श्रद्वालुओं ने भगवान शिव के अनेकों रूपों आदि के बारे में जानकारी ली और आयोजित महा आरती में हिस्सा लिया । इस मौके पर आरती समापन मौके के बाद प्रसाद वितरित किया गया । कमेेटी प्रबंधकों के मुताबिक समस्त यजमान परिवार प्राचीन श्री सत्य नारायण मंदिर कमेटी की ओर से 13 जुलाई से लेकर 23 जुलाई 2025 तक संगीतमय श्री महा शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कथा व्यास कथा वाचक पंडित किशोर शास्त्री श्री बद्री नारायण मंदिर सोहाना श्रद्वालुओं को कथा का श्रवण करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि श्री महाशिव पुराण कथा का समय रोजाना शाम 3ः30 से 7 बजे तक होता है, जबकि रोजाना सुबह पार्थिव शिव पूजन एवम महारूद्राअभिषेक सुबह 9 बजे होता ।
फोटो कैप्शनः प्राचीन श्री सत्य नारायण मंदिर मटौर में संगीतमय श्री महा शिव पुराण कथा से पहले दिन आयोजित आरती में हिस्सा लेते शिव भक्त व अन्य ।
—–00—–