PUNJAB – भाजपा का लुधियाना की महिला मेयर इंद्रजीत कौर के खिलाफ धरना पांचवें दिन प्रवेश *ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੀ ਮਹਿਲਾ ਮੇਅਰ ਇੰਦਰਜੀਤ ਕੌਰ ਵਿਰੁੱਧ ਭਾਜਪਾ ਦਾ ਧਰਨਾ ਪੰਜਵੇਂ ਦਿਨ ਵਿੱਚ ਦਾਖਲ


धरना :- भाजपा का लुधियाना की महिला मेयर इंद्रजीत कौर के खिलाफ धरना पांचवें दिन प्रवेश
आम आदमी पार्टी ने अपनी हार देख एमरजेंसी से भी बदतर हालत पैदा किए :- श्वेत मालिक
लुधियाना/SANGHOL-TIMES/05 अगस्त,2025 (शाम सुन्दर सरपाल) – सराभा नगर स्थित नगर निगम जोन डी में भाजपा जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान की अध्यक्षता में मेयर इंद्रजीत कौर व उसके साथियों के विरुद्ध लगाया धरना आज पांचवे दिन भी जारी रहा । धरने के पांचवें दिन पूर्व मेयर, पूर्व सांसद व पूर्व पंजाब भाजपा के अध्यक्ष श्वेत मलिक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज पंजाब की स्थिति दयनीय है। सन 2022 से पंजाब में आप सरकार ने लोगो से झूठे वायदे कर सता हासिल की।जिसका खामियाजा आज पंजाब की जनता भुगत रही है और वोट डालने पर पछता रही है l उन्होंने कहा कि आज पंजाब की जनता 2027 का इंतजार हर दिन कर रही हैं । जब भगवंत मान सरकार को वोट की ताक़त से सबक सिखा सके और आप सरकार से आजीवन छुटकारा पा सके l उन्होंने कहा कि दिल्ली से हारे व जानता के नकारे आप पार्टी नेता अब पंजाब में डेरा लगा चुके हैं और पंजाब में चुनावी हार से डर कर सरकारी ताक़त का विरोधियो पर दुरुपयोग कर के तानाशाही शासन कर रहे हैं। मलिक ने कहा कि नगर निगम में प्रत्येक पार्टी के पार्षद को बोलने का अधिकार है । पार्षद हजारों की संख्या में वोट पा कर जनता का चुना हुआ नुमाइंदा होता है और आपने वार्ड का विकास उसकी प्राथमिकता होती है। लेकिन आम आदमी पार्टी ने तीन साल तक लोकतंत्र की हत्या कर पंजाब में नगर निगम चुनावों को रोके रखा और पीछे के दरवाजे से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। जब भाजपा ने संघर्ष किया और कोर्ट ने इन पर दवाब बनाया तो आप सरकार ने नगर निगम चुनाव करवाए। नगर निगम चुनाव में भी लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई गई और आप विधायकों ने अपनी पार्टी के पार्षदों को षड्यंत्र कर मनमर्जी तरीके से जिताया। मलिक ने कहा मेयर प्रथम नागरिक है और उसे सभी पार्षदों को राजनीति से ऊपर उठ कर पारिवारिक सदस्य मानना चाहिए जब की लुधियाना मेयर ने वार्ड समस्या बताने आये भाजपा पार्षदों का अपमान किया । श्वेत मलिक ने कहा आज पंजाब लालू यादव के जमाने का बिहार बन चुका है। पंजाब में रोज गोलियां चल रही हैं। व्यापारी व उद्योगपति टैक्सो की मार से हताश हैं । युवक बेरोजगार है और नशा गली गली बिक रहा है और भगवंत मान सरकार युद्ध नशों के विरुद्ध का ढोल पीट लोगो को गुमराह कर रही है। मेयर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मेयर साहिबा अपनी तारीफे न सुने। जनता की आवाज सुने। अगर मेयर जनता की आवाज नहीं सुनेगे तो जनता बाहर का रास्ता दिखाने के लिए तैयार बैठी है। मलिक ने कहा कि आप सरकार भाजपा पार्षदों पर एफ.आई.आर दर्ज कर उनका मनोबल तोड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन वह यह भूल गई है कि भाजपा कभी डरने वाली पार्टी नहीं। वह अंत तक लोगो के हीरो की अपनी लड़ाई जारी रखेगी। जब तक उसके पार्षदों को इंसाफ नहीं मिलता। इस मौके पर प्रदेश के कोर ग्रुप सदस्य जीवन गुप्ता, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिनेश सरपाल, कल्चर सेल के प्रदेश अध्यक्ष हॉबी धालीवाल , पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल, डाक्टर सुभाष वर्मा, राकेश कपूर, जिला महामंत्री सरदार नरेंद्र सिंह मल्ली, यशपाल जनोत्रा, जिला उपाध्यक्ष महेश शर्मा,डा निर्मल नय्यर,मनीष चोपड़ा, हर्ष शर्मा, पार्षद दल की नेता पूनम रतड़ा, उप नेता रोहित सिक्का, पार्षद सुनील मोदगिल, सुमन वर्मा, अनिल भारद्वाज, राजेश मिश्रा, मुकेश खत्री, पल्लवी विनायक, रुचि विशाल गुलाटी, हैपी शेरपुरिया, गौरव जीत सिंह गोरा,जतिंदर गोरियांन, पिंकू शर्मा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष रवि बत्रा, एस.सी मोर्चा अध्यक्ष अजय पाल दिसावर, पूर्व पार्षद इंदर अग्रवाल, यशपाल चौधरी, हरप्रीत सिंह मोनू, प्रेस सचिव डा.सतीश कुमार, सोशल मीडिया सचिव राजन पांधे, विशाल गुलाटी, सरदार गुरदीप सिंह नीटू, राशि अग्रवाल, मीनू शर्मा, सीमा वर्मा, प्रवक्ता सुरेंद्र कौशल, संजीव चौधरी, कशिश रतड़ा, वरिंदर सहगल, विनीत पाल सिंह मोंगा, मोहित सिक्का, हिमांशु कालड़ा,दीपक जौहर, अशोक राणा, अमित मित्तल, योगेश शर्मा, अमित शर्मा, अमित राय, संदीप वधवा आदि मौजूद रहे।
—–00—–