प्रदेश में भाजपा की उल्टी गिनती शुरू कांग्रेस को मिल रहा है भारी जनसमर्थन – मुसाफिर
संघोल टाइम्स/विजेंद्र शर्मा/4 जुलाई 2022/कांगड़ा – भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण गरीब मजदूर किसान बागवान तंग आ चुका है । मॅहगाई ने आमआदमी की कमर तोड़ दी है । आज पेट्रोल डीजल गैस खाध्य वस्तुये आमजनमानस की पहुँच से बाहर हो चुकी है ।
बेरोजगारी ने 45 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है व नोजवान बेरोजगारी के कारण आत्महत्या करने को विवश हो रहे है । भ्र्ष्टाचार अपने चरम पर है । खनन माफिया, वन माफिया, भू माफिया, शराब माफिया इन सभी का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा है । प्रदेश सरकार के आशीर्वाद से चहेतों को लाभ पहुंचाया जा रहा है । हाल ही में मल्टिटास्क भर्ती में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है । पहले तो जिन्होंने भूमिदान की है, उनका चयन करने का निर्णय था । परंतु अधिकाँश कांग्रेस के परिवारों को इसका लाभ मिलने के डर से रातोंरात नियमों में बदलाव करके जिन लोगों ने भूमि दान की थी, उन्हें बाहर करके अपने चहेतों को लाभ दिया गया । कुछ पाठशाला में रिजल्ट घोषित कर दिया है और कुछ का अभी निकला नही है । जिसमे घोटाले की बू आ रही है ।
मुसाफिर ने कहा कि जलशक्ति ओर विद्युत विभाग में सिरमौर के लोगो को दरकिनार करके बाहरी लोगों को रेवड़ियां बांटी जा रही हैं,
जो कि सिरमौरवासियों के साथ सरासर अन्याय है । उन्होंने कहा कि विकास को ग्रहण लग चुका है घोषणाएं जुमले साबित हो रही है 69 नेशनल हाइवे की घोषणा भी जुमले साबित हुए है । मुख्यमंत्री की 4 साल पहले राजगढ़ में मिनी सचिवालय की घोषणा भी ठंडे बस्ते में है । पंचायती राज मंत्री की राजगढ़ विकास खण्ड के भवन के 2 करोड़ की घोषणा भी जुमला निकली है । जलशक्ति मंत्री की रासूमन्दिर की उठाऊ सिंचाई पेयजल योजना का 31 मार्च 2020 को पूरा करने का वादा भी जुमला निकला है ।
मुख्यमंत्री जी धामला मानवा चला दोची ठारू देवठी मंझगाँव धारटू खाड़ी पुलवाहल के स्टेट हाइवे की घोषणा भी जुमला निकली । जलशक्ति मंत्री के दाड़ोदेवरिया द्वन्दडेल सिंचाई योजना सिंचाई कूहल बांगी व अनेको सिंचाई योजनाओं की घोषणाये भी जुमला निकली है ।
5 साल बीत जाने के बाद भी आईटीआई सराहां का भवन अभी अधूरा है । पझौता कालेज के भवन का कार्य अभी शुरू नही हुआ है । पझौता के उपतहसील व नारग उपतहसील के भवन का निर्माणकार्य भी अभी अधूरा है । इसके अतिरिक्त सड़कों की हालत दयनीय है और जलशक्ति विभाग पाइप तो बिछा रहा है । परन्तु नल में जल नही आ रहा है । क्वागधार ओर सेर जगास के हेलीपैड का निर्माण कार्य भी अधर में लटका है ।
पच्छाद के सरकारी विभागों में जैसे शिक्षा लोकनिर्माण विभाग जलशक्ति विभाग में हजारों पद खाली है, परन्तु सांसद विधायिका ओर चैयरमैन को कोई इसकी चिंता नही है ।वह अपनी सुखसुविधाओं का लुत्फ लेने में व्यस्त है ।
मुसाफिर ने गिरिआर सैनधार धारटीधार तथा गिरिपार के साठी बधोरली डिम्मन कारली हाबन के कई गाँव का दौरा किया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामने का आश्वासन दिया है । जिससे आनेवाले समय मे पच्छाद में कांग्रेस अपना परचम लहरायेगी ओर भाजपा का सूपड़ा साफ होगा । भाजपा का मिशन रिपीट के बजाय मिशन डिफिट होगा ।