28 जुलाई से ज्वालाजी में हर प्रकार के हथियारों पर प्रतिबंध: एसडीएम
Sanghol Times/देहरा/21 जुलाई,2022(विजयेन्दर शर्मा) – 29 जुलाई से 06 अगस्त तक चलने वाले श्रावण अष्टमी नवरात्र मेलों के दृष्टिगत ज्वालाजी नगर परिषद् क्षेत्र में 28 जुलाई 2022 से 07 अगस्त 2022 तक किसी भी प्रकार के हथियार और विसफोटक पदार्थों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। एसडीएम ज्वालामुखी मनोज कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री ज्वालाजी शक्तिपीठ में यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए श्रावण अष्टमी नवरात्र मेलों के दौरान यह निर्णय लिया गया है। एसडीएम ने कहा कि श्रावण अष्टमी नवरात्र सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से बीते इसके लिए हर प्रकार की व्यवस्थाएं की गयी हैं। अतः क्षेत्र के वासियों एवं आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार के हथियार और असला बारूद को साथ न रखें। प्रशासन द्वारा इस प्रतिबंध का सख्ती से पालन किया जाएगा।