चंडीगढ़ की मेयर सरबजीत कौर, पार्षद प्रेमलता ने दूसरे पार्षदो के संग हरियाली तीज पर खूब डाला गिद्दा
—
सेक्टर 35 में धूमधाम से मनाई गई हरियाली तीज
—
Sanghol Times/22.07.2022/Dr. K Bharti/Chandigarh – आज हरियाली तीज का त्यौहार सेक्टर 35 की महिलाओं ने इलाका पार्षद प्रेमलता के नेतृत्व में बड़ी धूमधाम से मनाया। जिसमें आज के प्रोग्राम की मुख्य अतिथि चंडीगढ़ की मेयर सरबजीत कौर और निगम पार्षदों ने हिस्सा लिया इस मौके पर सभी ने आपस में एक दूसरे को मुबारकबाद और शुभकामनाएं दी । हरियाली तीज का त्यौहार श्रावण मास में मनाया जाता है । इसका सीधा सीधा संबंध हमारे धर्म से है। यह त्योहार महिलाओं के लिए बहुत बड़ी अहमियत रखता है। यह त्यौहार पंजाब,हरियाणा व चंडीगढ़ में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है । इसीलिए सब महिलाएं मिलजुल कर इस त्योहार को मनाती है । इस अवसर पर मेयर सरबजीत कौर और इलाका पार्षद प्रेमलता के साथ-साथ दूसरी महिला पार्षदों में ने गिद्दा डाला और सब लोग ढोल की थाप पर खूब नाचे। यह त्योहार पिछले कई सालों से सेक्टर 35 की महिलाएं बना रही हैं । इस मौके पर पार्षद अंजू कटयाल, तरुण मेहता व अन्य पार्षदों ने हिस्सा लिया।