कुछ ही घंटे की बारिश ने खोली नगर काउंसिल की पोल, सारा नयागांव में हुआ जलभराव, नयागांव वासी हो रहे परेशान ।
SangholTimes/22/07/2022/जे.के बत्ता/नयागांव(मोहाली) –
कल हुई बारिश ने नगर परिषद के बरसात से निपटने के इंतजामों की पूरी पोल खोल दी। एक तरफ जहां पूूरे शहर में जलभराव हुआ, वहीं, नगर परिषद के अधिकारियों के दफ्तर में भी पानी भर गया और पूरा सामान पानी में तैरने लगा। इसके बाद काफी मशक्कत कर पानी निकालने का प्रयास किया। हालांकि लोगों का कहना है कि जब नगर परिषद खुद अपने दफ्तर में पानी भरने से नहीं रोक सकती तो शहर को कैसे बचाया जाएगा। सोमवार सुबह साढ़े 8 से 10 बजे तक मूसलाधार बारिश हुई। इससे जहां टंकी चौक, करोरां रोड, नाडा रोड, चर्च रोड, जनता मॉडल स्कूल चौक के साथ शहर के सभी मार्गों पर एक फुट पानी जमा हो गया । सड़कों पर घुटनों तक पानी भरने से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई। पानी निकासी के उचित प्रबंध नहीं होने के कारण पूरे शहर में जलभराव हुआ। मार्केट वैलफेयर ऐसोसिऐशन के प्रधान उमेश गुल्यानी तथा पुर्व प्रधान देस राज बंसल ने कहा कि नगर परिषद के कर्मचारी पूरा साल अपने दफ्तरों से बाहर नहीं निकलते। इस कारण पूरे शहर में ऐसी समस्या आती है। नाडा रोड पर दुकानदार राजू वर्मा ने कहा कि बारिश में इलाके का बुरा हाल हो जाता है। परिषद के कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। दशमेश नगर निवासी सतिन्द्र शर्मा ने कहा कि जब परिषद के दफ्तर में पानी भरता है तो अधिकारी सरकारी टैंकर से दफ्तर की सफाई करवा लेते हैं। लेकिन इनकी गलती से जो लोगों के घरों में पानी भरता है तो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
बड़ी लापरवाही, शहर तो क्या खुद के दफ्तर में पानी निकासी के नहीं इंतजाम
नगर परिषद के अधिकारियों की लापरवाही जगजाहिर है। क्योंकि इनके खुद के दफ्तर में ही पानी की निकासी के इंतजाम नहीं हैं तो शहर में क्या इंतजाम करेंगे। आलम यह रहा कि दफ्तर में पानी भरने से नगर परिषद के कर्मचारियों को अपने जूते हाथों में उठाकर दफ्तर आना पड़ा। स्थानी निवासीयों ने कहा कि पूरे शहर में बारिश के पानी की निकासी के नगर परिषद ने प्रबंध करने थे। लेकिन यहां पर बैठे अधिकारी जब अपना खुद के दफ्तर में पानी भरने से नहीं बचा पाए तो समझो पूरा शहर राम भरोसे ही है।