भगवान भोलेनाथ को छप्पन प्रकार के भोग अर्पित कर अमरनाथ यात्रियों को किए वितरित
—-
भंडारा स्थल पर भोले बाबा का महारूद्राभिषेक कर उतारी महाआरती
—
संघोल टाइम्स/पारस/19 जुलाई, 2022/लुधियाना – बाबा अमरनाथ लंगर कमेटी की तरफ से देश भर से अमरनाथ के दर्शनों के लिए जाने वाले शिव भक्तों के लिए 14वें विशाल भंडारे के 21वें दिन कमेटी के सदस्यों, समूह सेवदारों व शिव भक्तों की तरफ से तैयार छप्पन प्रकार के भोग को भगवान भोले नाथ को अर्पित कर भंडारा अमरनाथ यात्रियों को वितरित किया। ताजपुर चौक के समीप गोल्डन पाम पैलेस में बने भंडारा स्थल पर सर्वप्रथम भोले बाबा का महारूद्रभिषेक किया गया । फिर भोले बाबा को छप्पन प्रकार भोग अर्पित कर महाआरती उतारी गई । वही सावन माह के पहले सोमवार को एक शाम भोले बाबा के नाम का आयोजन किया गया । जिसमें कमेटी की महिला सर्कीतन मंडल के साथ साथ प्रसिद्ध गायकों व सकीर्तन मंडलियों ने भोले बाबा का गुणगान कर अमरनाथ यात्रियों को भाव विभोर किया किया । लंगर कमेटी के प्रमुख सेवादार विपन वैद्य, सर्वजीत रुबी, राज बग्गा, बाल कृष्ण तिवारी ने बताया कि भंडारा स्थल पर 24 घंटे हजारों भक्तों के लिए लंगर,विश्राम व चिकित्सा सुविधा की व्यव्सथा है। इस अवसर पर विपन वैद्य, सर्वजीत रुबी, राज बग्गा, बाल कृष्ण तिवारी, कृष्ण गोपाल राजू,संजीव बेदी, कुलदीप वर्मा,नीरज बांसल,पवन राणा,धमेन्द्र सिंह शंटी, शीला वर्मा, पूजा वैद्य, मिंटू भाटीया, संजय पांडे, साहिल, दीपू, गौरव,नीलम वर्मा,सिमरन सिम्मी, रजनी,ज्योति, नीतू, शशी, लता बगगा, कमलेश, चाहत, धनी, अशोक, राजन, पप्पू, सोढ़ी, सतोष, देवी चंद्र व लंगर कमेटी के समूह सदस्य भी उपस्थित थे ।