मृतक के परिवार को 10 लाख रूपया मिले मुआवजा
–
जल्द निकाले गए 4 सफाई कर्मचारी किए जाए बहाल
—
मेयर सर्वजीत कौर एवं एमसी कमिश्नर के साथ बैठक कर सौंपा ज्ञापन
SangholTimes/Harminder Nagpal/29.07.22/ Chd. – आज यूटी चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल लायंस कंपनी के कर्मचारी मृतक राजेश टाक के परिवार के लिए मुआवजा के तौर पर 10 लाख रुपए परिवार को मदद एवं एक परिवार के सदस्य को नगर निगम में सरकारी नौकरी एवं लायंस एजेंसी द्वारा तनख्वाह मांगने पर निकाले गए 4 सफाई कर्मचारियों की जल्द बहाली की मांग को लेकर मेयर सरबजीत कौर एवं एमसी कमिश्नर आनंदिता मित्रा से मिला । प्रतिनिधिमंडल में चेयरमैन हरबंस, सलाहकार यज्ञ नारायण तिवारी सिंह, प्रधान रणजीत मिश्रा, महासचिव सुखबीर सिंह, प्रचार सचिव मनीष बागरी शामिल हुए। एमसी कमिश्नर कोरोना ग्रस्त होने के कारण नहीं मिल सके उनकी जगह ज्ञापन उनके पीएस जतिन सैनी को सौंपा ।
फेडरेशन की ओर से लाइंस एजेंसी को तत्काल ब्लैक लिस्ट करने एवं दोषियों पर क्रिमिनल केस के तहत FIR करवाने की मांग की गई । कुछ महीने पहले तनख्वाह मांगने पर नौकरी से निकाले गए 4 सफाई कर्मचारियों की जल्द बहाली की मांग की गई । अगर इन कर्मचारियों की जल्द बहाली नहीं की जाती तो फेडरेशन आने वाले समय में बड़ा प्रदर्शन करेगी । इस पर मेयर सरबजीत कौर की ओर से पूरा आश्वासन दिलाया गया । एजेंसी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है और मृतक के परिवार को न्याय जरूर दिलाया जाएगा । निकाले गए चार सफाई कर्मचारियों की भी जल्द बहाली की जाएगी ।