बाबा फरीद VC के डॉ. राज बहादुर को अपमानित करने वाले स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह को सीएम बर्खास्त करें : वीरेश शांडिल्य
संघोल टाइम्स न्यूज़
August 1, 2022
1 min read
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to print (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on Telegram (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Skype (Opens in new window)
बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ. राज बहादुर को अपमानित करने वाले स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह को सीएम बर्खास्त करें : वीरेश शांडिल्य
शांडिल्य बोले स्पाइन के देश के बड़े नामी डॉक्टर हैं डॉ राजबहादुर, नोसिखेये मंत्री भगवंत मान सरकार को बदनाम कर रहे, चेतन सिंह पर केस दर्ज हो
SangholTimes/31.07.22/ मोहाली : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया एव ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने बाबा फ़रीद यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर एव चंडीगढ़ पीजीआई के मेडिकल सुपरिडेंट एव चंडीगढ़ 32 मेडिकल कालेज के डायरेक्टर रहे इंडिया के स्पाइन के नामी डॉ राज बहादुर के साथ मैन हैंडलिंग कर उन्हें जबरन मरीजो के बिस्तर पर लिटा कर अपमानित करने वाले पंजाब के हेल्थ मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा को बर्खास्त किया जाए। शांडिल्य आज डॉ राज बहादुर को मिलने मोहाली के स्पाइन सेंटर पहुंचे और उन्हें घटना की निंदा कर कहा कि एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व ब्राह्मण महापंचायत डॉ राजबहादुर के साथ है। साथ ही शांडिल्य ने पंजाब के सीएम के इस कदम की तारीफ की है जो उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह द्वारा जलील किये गए डॉ राजबहादुर से माफी मांगी है ये भगवंत मान की दूरदर्शी सोच है और उन्होंने सीएम मान ने ऐसा कर डेमेज कन्ट्रोल किया क्योंकि पूरी दुनिया जानती है डॉ राज बहादुर एक ईमानदार मेहनती डॉक्टर हैं और काम को ही पूजा मानते हैं।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि भगवंत मान ने दिन रात मेहनत कर आप पार्टी को सत्ता दिलाई पर चेतन सिंह जोड़ामाजरा जैसे मंत्री अपना नाम चमकाने व सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए डॉ राज बहादुर को नीचा दिखाने का काम किया उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से सवाल किया यह कौन सा औचक निरक्षण है जिसमे मीडिया साथ होती है। शांडिल्य ने चेतन सिंह को नोसिखिया बताया और भगवंत मान से मांग की ऐसे लोगो को मंत्री बनाने से पहले ट्रेनिग भे दी जाए और संस्कार भी। यह तो भगवंत मान की बड़ी सोच है जो वाईस चांसलर डॉ राजबहादुर से माफी मांग सरकार की व आम आदमी पार्टी की इज्जत बचाई उन्होंने मंत्री के खिलाफ डॉ राजबहादुर की जबरन बाजू पकड़ ने पर केस दर्ज करने की डीजीपी पंजाब से मांग की है ।