जयराम सरकार ने हिमाचल को दिवालिया होने के कागार पर पहुंचाया – कौल सिंह ठाकुर
कहा कि मौजूदा जयराम सरकार इन कम्पीटेंट, इन एफिशिएंट व इन एक्सपीरिएंस्ड सरकार
——
संघोल टाइम्स/6अगस्त,2022/नागपाल/चंडीगढ़ – हिमाचल कांग्रेस के दिग्गज नेता कौल सिंह ठाकुर ने कल चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा की जयराम सरकार पर जमकर बरसे । उन्होंने मीडिया के सम्मुख होते हुए बताया कि उन्हें हिमाचल की जनता ने 8 बार चुन कर हिमाचल विधानसभा में भेजा व उनको चार बार हिमाचल सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया । वह स्वास्थ्य मंत्री के अहम ओहदे पर भी रहे हैं । उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के राज में चार मैडीकल अस्पताल बने पर मौजूदा सरकार के राज में स्वास्थ्य सेवा डाक्टरों की कमी के चलते पूरी तरह चरमराई हुई है और लोगों को दूसरे राज्यों में अपना इलाज कराने के लिए जाना पड़ता है । उन्होंने भाजपा की जयराम सरकार पर दोष लगाते हुए कहा कि मौजूदा जयराम सरकार इन कम्पीटेंट, इन एफिशिएंट व इन एक्सपीरिएंस्ड सरकार है व हिमाचल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि जयराम सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में सात प्रिंसिपल सेक्रेट्री टू सीएम बदले है व पांच चीफ सेक्रेटरी बदले है । जबकि उनमें से हिमाचल के मोस्ट कम्पीटेंट चीफ सेक्रेट्री हिमाचल के ही आईएस अनिल खांची को इसीलिए हटा दिया गया क्योंकि उन्होंने कुदरती आपदा फंड को उन जिलों में बांट दिया था जहां पर नुक्सान हुआ था । इस पर उन्होंने महिंदर सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह नम्बर दो हैं और उनका विभाग सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार कर रहा है । अगर उनके विभाग की इंडिपेंडेंट जांच करवाई जाए तो भ्रष्टाचार के बहुत सारे किस्से सामने आएंगे । उन्होंने मीडिया को बताया कि जिसमें सबसे ज्यादा अहम है हिमाचल का पाइप घोटाला जोकि सैंकड़ों करोड़ रुपये के बिछा दिये गये हैं, जिसकी कोई जरुरत नहीं थी । पुरानी पानी की टंकियों के साथ ही इन पाइपों को जोड़ दिया गया है ।
उन्होंने बताया कि जब वह 2003-2007 में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री थे, तब उन्होंने 2007 में हर घर में पानी पहुंचा दिया । 1985 में जब कांग्रेस सरकार थी तो घर घर में बिजली पहुंचा दी थी ।
इस सरकार से किसान व बागवान सबसे ज्यादा दुखी है । फर्टिलाइजर में सब्सिडी मिलती थी भाजपा के मौजूदा सरकार ने वह ख़त्म कर दी है, इन्सैक्टीसाईड में सब्सिडी मिलती थी वह ख़त्म कर दी गई है ।
जो सेब के कार्टून्स/डिब्बे है उन पर सेंटर ने जीएसटी 12 पर्सेंट से बढ़ाकर 18 पर्सेंट जीएसटी कर दिया है । जिससे किसानों को बहुत नुक्सान हुआ है । किसानों को खर्चा बढ़ा दिया है । जबकि किसानों व बागवानों को सरकार बहुत कम रेट साढ़े 10.50 ₹ किलो मार्कीट इंटरवेंशन स्कीम के तहत सरकार दे रही है ।
इसके उलट पंजाब में व और जगहों पर सबसे थर्ड क्लास सेब 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है । चाहिये यह है कि मार्केट इंटरवेंशन स्कीम के तहत हिमाचल हॉटिकल्चर, एचपीएमसी जो सेब क्रश करते हैं उसके ज़रिये सेब का ठीक दाम दे । जैसे जम्मू कश्मीर सरकार मार्कीट इंटरवेंशन स्कीम के तहत मिनिमम रेट निर्धारित करती है । इसीलिए इस समय हिमाचल का किसान व बागवान बहुत दुखी है ।
हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी इकॉनमी व इनकम फलों पर निर्भर है जिससे 89.5 पर्सेंट सेब है और हिमाचल प्रदेश हर साल कोई 5500 करोड़ रुपये का सेब सारे भारत में सप्लाई भेजता है ।
मीडिया के सवाल जो एसोसियेटेड प्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार के मामले में ईडी ने जो दिल्ली में प्रेस का आफिस सील किया है व रेड मारी है और उसी के सम्बन्ध में ईडी द्वारा राहुल गांधी, सोनिया गांधी व खड़गे से जो पूछताछ की जा रही है उसका जवाब देते हुए कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि केन्द्र सरकार ईडी वह अपनी और एजेंसियों के थ्रू डिक्टेटरशिप कर रही है । जबकि हाईकोर्ट ने इस मामले में पहले ही क्लीन चिट दे दी है ।
अंत में उनसे पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जो भाजपा नेता कह रहे है कि उनकी सरकार रिपीट करेगी उसके जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का ये सपना इस बार पूरा नहीं होगा व हिमाचल प्रदेश में इस बार 50 से ज्यादा सीटें लेकर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी यह उनका पक्का विश्वास है । हिमाचल प्रदेश का सीएम कौन बनेगा उसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस बात का निर्णय पार्टी के आलाकमान के हाथ में है और अंत में होता वही है जो मंजूरे खुदा होता है ।