मुख्यमंत्री ने हर घर तिरंगा-शान तिरंगा थीम सांग जारी किया
SangholTimes/शिमला/12अगस्त,2022/विजयेन्दरशर्मा । मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज विधानसभा परिसर में 13 से 15 अगस्त 2022 तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस ऑरकेस्ट्रा ‘हॉरमनी ऑफ पाइन्स’ द्वारा रचित और स्वरबद्ध किए गए थीम गीत ‘हर घर तिरंगा-शान तिरंगा’ का फाइनल ट्रैक लांच किया।
इस अवसर पर ‘हॉरमनी ऑफ पाइन्स’ के प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑरकेस्ट्रा की यह नई रचना उत्कृष्ट और बहुत ही भावपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि पुलिस ऑरकेस्ट्रा के प्रतिभाशाली एवं उम्दा कलाकारों द्वारा रचित यह गीत लोगों के मन में देश भक्ति का भाव जागृत करेगा।
मुख्यमंत्री ने ऑरकेस्ट्रा के सदस्यों के उत्साहवर्द्धन एवं उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू को भी बधाई दी।
इस मौके पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अन्य पुलिस अधिकारी तथा हॉरमनी ऑफ पाइन्स के सदस्य विजय भी उपस्थित थे।
.0.
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पदक के लिए चयनित होने पर ए.एस.पी. राठौर को दी बधाई
शिमला 12 अगस्त ,( विजयेन्दर शर्मा ) । मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा ‘नेशनल मैडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन’ के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरवीर सिंह राठौर का चयन किए जाने पर बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण, प्रतिबद्धता और दक्षता के लिए नरवीर सिंह राठौर को इस प्रतिष्ठित पदक के लिए चुना गया है। जय राम ठाकुर ने उम्मीद जताई कि प्रदेश के अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी इससे प्रेरणा लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करेंगे, ताकि हिमाचल प्रदेश पुलिस नई ऊंचाईयों को छू सके।
-0-