जयराम सरकार हिमाचल के लोगों की आशाओं व वादों पर खरा नहीं उतरी – मुसाफ़िर (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष)
—
सरकार से पच्छाद की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है
—
SangholTimes/13अगस्त,2022(विजयेन्दर शर्मा) – पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जी आरमुसाफिर ने कहा कि जयराम सरकार प्रदेश की जनता की आशाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप खरा नहीं उतरी है । लोगों को बड़ी उम्मीदें थी और सब्जबाग भी काफी दिखाए गए थे ।
चुनाव के दौरान और उपचुनाव के दौरान लोगों को लग रहा था कि पच्छाद का जो विकास है वह अलग होगा और विकास के मामले में पच्छाद सबसे आगे होगा । परन्तु 5 साल के बाद इस मौजूदा सरकार से पच्छाद की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है ।
बड़े-बड़े वायदे ओर बड़ी-बड़ी घोषणाएं हुई थी । वह सब जुमले में तब्दील हो गई है जैसेकि नेशनल हाईवे की घोषणा हुई थी सारे प्रदेश में 69 नेशनल हाईवे बनेंगे सराहां से चंडीगढ़ सड़क पुलवाहल स्नोरा सोलन, राजगढ़ से नाहन नेशनल हाईवे बनाने की घोषणा हुई । परंतु उसमें कोई सुधार नही हुआ । यह भी जुमला ही निकला । यहां उम्मीद थी कि सराज की तरह से पच्छाद का भी विकास होगा । परंतु यहां के जो हेलीपैड हैं उनका निर्माण कार्य आज भी पैसे की वजह से धूल फांक रहे हैं और उनकी हालत भी दयनीय ही है ।
इसके अलावा सड़को के हालात बहुत खराब है । इसमें आवाजाही करना बहुत कठिन हो गया है, सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई है । आज बेरोजगारी बहुत ज्यादा बढ़ गई है । हमारे नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें रोजगार देने में सफल नहीं हो पाई है । जहां तक महंगाई का प्रश्न है मोदी सरकार ने 100 दिन में मॅहगाई कम करने का ऐलान किया था । गरीब लोगों को महिलाओं को उम्मीद बंधी थी कि सच में महंगाई कम होगी । परंतु आज महंगाई सातवें आसमान पर है / गैस सिलेंडर, तेल, आटा, खाने की वस्तुओं में दूध, दही, और पनीर जैसी चीजें है उस पर टेक्स लगाकर इसे आम आदमी की पहुंच से बाहर कर दिया है ।
महंगाई को कम करने का वायदा भी जुमला ही निकला है । इसी तरह से भ्रष्टाचार बढ़ रहा है भाई – भतीजावाद हो रहा है । जो भी रोजगार दे रहे है वहां अपने चहेतों को रेवड़ियां बांटी जा रही हैं । इसमें बहुत बड़ी धांधली हो रही है । आज जो लोग किसी विशेष पार्टी से संबंध रखते हैं उनको रोजगार दिया जा रहा है और यदि कोई नौजवान कांग्रेस से संबंध रखता है तो उसका रिजल्ट रोक दिया जाता है । जो भी भर्तियां हो रही है उसमें भी घोटाले हो रहे हैं । पुलिस का जो पेपर हुआ था वह लीक हुआ है । उसमें बहुत बड़ा घोटाला हुआ है और उसमें कोई जाँच नहीं की गई है । फर्जी डिग्रियों का मामला है लाखों के हिसाब से प्रदेढ़ व अन्य राज्यों में फर्जी डिग्रियां बांटी गई हैं और करोड़ों का घोटाला हुआ है । जिससे प्रदेश शर्मसार हुआ है ।
यहां चोरी, डकैती, लूटपाट और बलात्कार के मामलो में वृद्धि हुई है । जिससे लगता है कि इस सरकार का कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है । मुख्यमंत्री की पकड़ प्रशासन पर नही है, वह दिल्ली के चक्कर लगाते रहते है ।
पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में 3 दिसंबर 2021 को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लगभग 200 करोड़ के शिलान्यास जलापूर्ति योजना के किए गए थे और हर घर में नल और नल में जल की व्यवस्था करने के लिए लगभग लगभग 26 करोड का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री जी ने किया था । इतनी धनराशि की घोषणा के बाद भी कुछ बस्तियां ऐसी हैं उनको नल तो दे दिए हैं, लेकिन उसमें जल नही आ रहा है । क्योंकि जल संवर्धन के लिए कोई भी व्यवस्था नही की गई है । यहां जो भी विकास के कार्य किए जा रहे हैं उसकी समीक्षा करने वाला कोई नहीं है । समीक्षा की कमी के कारण इन योजनाओं को शुरू ही नही किया गया ओर कुछ अधर में लटकी हुई है । इसका लाभ लोगों को मिलने वाला नही है । आज प्रदेश में 85000 करोड का कर्जा है जो एक बहुत भारी भरकम कर्जा सरकार ने उठाया है । लेकिन उसके बदले ना महंगाई कम हुई है ना लोगों को रोजगार मिला है ना विकास के काम हुए हैं । पैसे का सही उपयोग नहीं हुआ है, इससे लगता है कि इस सरकार का कार्यकाल बहुत ही निराशाजनक रहा है । लोगों को कोई उपलब्धि नजर नहीं आ रही है । जिससे भाजपा का ग्राफ बहुत तेजी से गिर रहा है और आने वाले समय में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा ।
बागबानो किसानो को उनकी फसलो का पूरा दाम नहीं मिल रहा है ।प्रदेश की जनता बेहाल है, वह अब इंतजार में हैं कि कब इस सरकार को चलता किया जाए । भाजपा सरकार की विदाई तय है और आने वाले विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस की सरकार बनेगी ।