कांग्रेस 32 विधायकों की टिकट पर सीईसी की मुहर, 2 को फिर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
मौजूदा विधायकों को मिलेगी टिकट-अपने हलकों में करें तैयारी
कांग्रेस विधायकों की टिकट पर सीईसी की मुहर-
एआईसीसी के सचिव फंसे
2 को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक फिर बुलाई
अभी जारी नहीं हो रही अधिकारिक सूची
SangholTimes/Buearu/27.09.22/शिमला-
हिमाचल कांग्र्रेस के मौजूदा विधायकों को पार्टी टिकट दे रही है। इनकी पहली सूची को कांग्रेस इलेक्शन कमिटी (सीईसी) ने अपनी मंजूरी दे दी है। सूत्रों के अनुसार एआईसीसी के सचिवों का मामला फंस गया है जिनपर अभी सीईसी ने चर्चा नहीं की।
बताया जा रहा है कि नवरात्रों में पहली सूची जारी की जानी थी लेकिन फिलहाल ये सूची कब जारी होगी यह कहा नहीं जा सकता। मगर कांगे्रस हाइकमान ने तय कर दिया है कि मौजूदा जो भी विधायक हैं उनको टिकट दिया जाएगा वो अपने क्षेत्रों में जाकर तैयारी कर सकते हैं। उनके लिए किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि लगभग दो घंटे तक चली बैठक में सभी मौजूदा विधायकों की टिकटों पर चर्चा हुई और पार्टी ने जो सर्वेक्षण करवा रखे थे उनको खंगाला। इसके बाद उनकी सूची को हरी झंडी दे दी गई है। अब अधिकारिक तौर पर सूची निकलनी शेष है।
इन विधायकों के साथ एआईसीसी के सचिवों का मामला फिलहाल फंस गया है। इनमें एक विधायक हैं अनिरूद्ध सिंह जिनको विधायक होने के नाते टिकट मिल जाएगा परंतु सुधीर शर्मा, राजेश धर्माणी और रघुबीर सिंह बाली का टिकट अभी क्लीयर नहीं हो सका है। सीईसी ने इनपर अगली बार चर्चा करने की बात कही है। अभी पार्टी के पास समय है लिहाजा वो चाहती है कि विधायकों के अलावा शेष सीटों पर फैसला लेने में समय ले लिया जाए। सीईसी की बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की है।
कांग्र्रेस के सामने अभी कई विवादित सीटों का मसला भी है जिसको हल किया जाना है और टिकट के चाहवान लगातार दिल्ली में डटे हुए हैं। अभी भी कई नेता दिल्ली में डटे हुए हैं और टिकट के लिए अपनी पैरवी में जुटे हैं।
2 को फिर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
सूत्रों के अनुसार स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक भी बुला ली गई है। ये बैठक 2 अक्टूबर को दिल्ली में ही होगी। ऐसे में प्रदेश से जो नेता दिल्ली गए हुए हैं वो बुधवार तक वापस लौट आएंगे। यहां से प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्रिहोत्री व सुखविन्द्र सिंह सुक्खू इस बैठक में मौजूद रहे जोकि स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक के लिए दोबारा से दिल्ली जाएंगे।
विधायकों के टिकट फाइनल किए गए हैं। इन विधायकों में हरोली से मुकेश अग्रिहोत्री, नादौन से सुखविन्द्र सिंह सुक्खू, श्री नैणादेवी से राम लाल ठाकुर, ऊना से सतपाल रायजादा, सोलन से धनी राम शांडिल, शिलाई से हर्षवर्धन चौहान, श्री रेणुका जी से विनय कुमार, किन्नौर से जगत सिंह नेगी, डलहौजी से आशा कुमारी, पालमपुर से आशीष बुटेल, कुल्लू से सुन्दर सिंह ठाकुर, कुसु पटी से अनिरूद्ध सिंह, सुजानपुर से राजेन्द्र राणा, बड़सर से इन्द्र दत्त लखनपाल, शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह, रामपुर से नंद लाल, रोहडू से मोहन लाल ब्राक्टा, जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर, अर्की से संजय अवस्थी तथा फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया को पार्टी टिकट देने जा रही है।