मण्डेला फाउण्डेशन ने श्री मनोहर लाल को प्रदेश में सकारात्मक बदलाव व‘गुड गवर्नेस‘के लिए‘‘चैम्पियन ऑफ चेंज‘‘अवार्ड से समानित किया
SangholTimes/चण्डीगढ़/2अक्तूबर,2022 – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने रविवार को स्थानीय हयात होटल में गान्धी-मण्डेला फाउण्डेशन द्वारा अयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को प्रदेश में सकारात्मक बदलाव व ‘गुड गवर्नेस‘ के लिए ‘‘चैम्पियन ऑफ चेंज‘‘ अवार्ड से समानित कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के श्रेष्ठ कार्य कर बदलाव लाने वाली हरियाणा की विभिुतियों को भी समान्नित किया। इनमें राज्यसभा सांसद, कार्तिकेय शर्मा, कंवल सिहं चौहान, महाबीर फौगाट, बबीता फौगाट, नीरज चौपड़ा, वीरेन्द्र सहवाग, सुमित अन्तिल, दीपा मलिक, नीतु घनघस, रीचा शर्मा, यशपाल शर्मा, मूर्ति देवी, राहूल केल, रितेश रावल, रूपेश पाण्डे, करनैल सिहॅं चीमा, डॉ गायत्री वासुदेवन, प्रदीप मोहन्ती, नौकशम चौधरी, सुनील बंसल, लै0 कर्नल रंदीप हूंडल सहित डॉ एस.वी.अंचना शामिल हैं। उन्होंने इन सभी अवार्डी को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा बदलाव के सबसे बड़े चैम्पियन हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हैं, जिन्होंने देश को नई ऊचाईयों पर पहुंचाया है। प्रधानमंत्री जी के प्यार-प्रेम और आशीर्वाद से ही हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी ने प्रदेश में प्रर्वतक की भूमिका निभाई है। इन्होंने प्रदेश में सुशासन स्थापित कर एक नए युग की शुरूआत की है और आज प्रवर्तक के रूप में इन्हें सम्मान मिला है।
उन्होंनें कहा मुख्यमंत्री जी का यह कदम पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के सपने को साकार करने वाला कदम सिद्ध हुआ है। श्री मनोहर लाल जी के राजनैतिक नेतृत्व में हरियाणा सरकार इसी माह आठ साल पूरे करने जा रही है। इन आठ सालों में प्रदेश में जो प्रगति हुई है वह अपने आप में अभूतपूर्व है। आज खेल, सैन्य, औद्योगिक उत्पादन, कृषि, डेयरी, समाज कल्याण, ढांचागत सुविधाओं के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का डंका बज रहा है। मेरी आपसे अपील है कि आप प्रदेश में नशे जैसी बुराई को उखाड़ फैकने मे काम करेगें, जिससे हमारा एक आदर्श समाज बनेगा। आप सभी समाज के लिए आदर्श है इसलिए अपने क्षेत्र में लोगों को बदलाव के लिए प्रेरित करें।
समारोह में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सभी अवार्डीज को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में बदलाव समाज के लिए कारगर होते हैं। कुछ लोग मेहनत के बलबुते पर चैम्पियन हो जाते है और समाज को नेतृत्व प्रदान करते है। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में हमने 500 प्रगतिशील किसानों को चुना है। उनसे अपील की है कि 10-10 किसानों को प्रगतिशील किसानों की श्रेणी में शामिल करें।
उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षो में हरियाणा में हुए क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आए है। प्रदेश में कई ऐसी योजनाएं क्रियान्वित की गई है। जिन्हें केन्द्र में राष्ट्रीय स्तर पर संचालित किया गया है। आज हरियाणा विकास के मामले में देश के विकसित राज्यों में प्रथम पंक्ति में शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन में परिवर्तन अनिवार्य है। इसलिए अच्छे के लिए परिवर्तन लाएं जो जीवन में समयनुसार परिवर्तन लाए वहीं असली योद्धा होता है और देश व समाज को नई दिशा दे सकता है।
इस अवसर पर राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गरीब बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए स्वास्थ्य वैन को भी हरी झण्डी देकर रवाना किया। समारेह में जस्टिस के.जी. बालाकृष्णन ने वर्चुअल रूप से सम्बोधित किया तथा श्री नंदन झा व श्री श्याम जाजू जी ने भी अपने विचार और फाउंडेशन की गतिविधियॉं के बारे विस्तार पूर्वक बताया।
कैप्शन 3 हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय मुख्यमंत्री हरियाणा को ‘‘चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड‘‘ से सम्मानित करते हूए।
कैप्शन 4 हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय व मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल ‘‘चैंपियन ऑफ चेंज अवार्डी‘‘ के साथ चित्र समुह में।
कैप्शन 5 हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय व मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल स्वास्थ्य वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए।