
बेजुबान जानवर माँ को इंसाफ़ का इंतजार
SangholTimes/VineetSingh/06.10.22/Solan – एक stray female dog, जिसके 5 दूध पीते puppies किसी बेरहम के द्वारा एक माँ से जुदा हो गए । जिसको इंसाफ़ दिलाने का बीड़ा उठाया एक सोलन निवासी वार्ड नंबर – 14, की रहने वाली निर्मला नाम की महिला ने उस नेक स्त्री को जब इस घटना का पता लगा तो उन्होंने तुरंत ही पास के पुलिस थाना में एनिमल राइट्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई । जिसके फलस्वरूप थाने से एक अधिकारी को अपने सहयोगी के साथ भेजा और आस पड़ोस के घर में इस बारे में औपचारिक पूछताछ की । किंतु निर्मला वर्मा के अनुसार उस अधिकारी का रोल कोई संजीदा नहीं लगा, जिसके चलते शायद उस पुलिस अधिकारी ने एक बेजुबान जानवर के दर्द को इतना महत्वपूर्ण और बड़ा नहीं समझा।
जबकि निर्मला वर्मा अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए फिर थाने गई और उनको इस बात से खबरदार किया। जिसमें उस माँ की बेचैनी और उसका रात दिन रोते बिलखते हुए इधर-उधर ढूंढते हुए भटकना और उसकी उजड़ी हुई को का हवाला दिया।
निर्मला ने कहा कि जिन को इन pappies से दिक्कत थी, उनसे पुलिस को दुबारा पूछताछ करनी चाहिए।
किंतु आज इस घटना को 4 दिन बीत गए और आज इस खबर को लिखने तक कोई इंसाफ नहीं मिला । आशंका है कि जिसने भी इन छोटे बच्चों को जहां भी छोड़ा होगा वहां के दूसरे बड़े स्ट्रे डॉग उनको नुकसान कर सकते हैं।
निर्मला वर्मा का मानना है कि इसमें प्रशासन और नगर निगम की भी उतनी ही जिम्मेदारी बनती है, क्योंकि इन बेजुबान और बे पनहा जानवरों के लिए कोई भी आशियाना अभी तक नहीं बनाया गया।
गौरतलब है कि इस बारे में वहाँ के पार्षद से भी इस मामले को संज्ञान में लाया गया था।
निर्मला वर्मा ने पुलिस से गुहार लगाई कि यदि पुलिस प्रशासन अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए आस-पड़ोस में सख्ती से पूछे तो शायद कुछ हल निकल जाए और उस बेचैन माँ का अपने बच्चों से मिलन हो जाए और उसकी कोख फिर से आबाद हो जाए। निर्मला वर्मा ने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन से कोई तसल्ली बख्श परिणाम नहीं मिलते हैं, तो वह और माननीय कोर्ट और माननीय डीसी से भी गुहार लगाएगी, और इस माँ को उसके बिछड़े बच्चों से मिलवाने की हर सम्भव कोशिस करेगी।