चंडीगढ़ के लिये गर्व की बात
*डॉ. मीना गर्ग NHRSJC की आल इंडिया एडवाइजरी बोर्ड की सदस्य एवं चंडीगढ़ से चेयरपर्सन नियुक्त I*
SangholTimes/Nagpal/01.12.22/Chandigarh – भारतीय राष्ट्रीय मानव अधिकार सामाजिक न्याय परिषद के महानिदेशक एम् ऐल ज़रगर ने राष्ट्रिय बोर्ड की सहमति से डॉ मीना गर्ग को NHRSJC के राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य एवं चंडीगढ़ से चेयरपर्सन नियुक्त किया।
NHRSJC जो की हाई कमिसन ऑफ़ ह्यूमन राइट्स जिनेवा स्विटरलैंड के अंतर्गत कार्यवहन करता है ने डॉ गर्ग को समाज में मानवाधिकारों के हक़ के लिए उनके समर्पण और सामाजिक गतिविधियों में अग्रसर रहने के लिए उन्हें यह प्राधिकार पत्र सौंपा गया।
अपनी इस नवनियुक्ति पर राष्ट्रिय बोर्ड का आभार प्रकट करते हुए डॉ गर्ग ने आगे भी मानव अधिकारों की जिम्मेदारियों को मजबूती देने एवं जागरूकता बढ़ाने की वचनबध्ता दोहराते हुए दुनिया भर में मिस्साल बनने का संकल्प लिया।