ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने पंचकूला में लांच किए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर
व्यापारिक व यात्री सेगमेंट में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स की मांग: योगेश कश्यप
SangholTimes/Bureau/पंचकूला/07दिसंबर,2022:
ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) ने पंचकूला स्थित डीलरशिप एकेएस इंटरनेशनल में अपने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स लांच किए। कंपनी दुपहिया, तिपहिया और चौपहिया हर तरह के इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है। थ्री-व्हीलर इसकी नवीनतम पेशकश है।
पंचकूला डीलरशिप के संचालक, योगेश कश्यप ने कहा कि ओएसएम वाहनों की रेंज में थ्री-व्हीलर शामिल करने पर हमें गर्व है। हम हरियाणा में कमर्शियल और यात्री सेगमेंट में इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स की मांग को बढ़ता देख रहे हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों के फायदों के बारे में जागरूकता के चलते यह बदलाव हुआ है। ओएसएम इन वाहनों की मांग को पूरा करेगी। हमें शानदार प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।
पंचकूला डीलरशिप में कंपनी के 7 इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों का पूरा पोर्टफोलियो पेश होगा, जिसमें रेज+, रेज+ रैपिड, रेज+ रैपिड प्रो, रेज+ फ्रॉस्ट, रेज+ स्वेप, रेज+ गारबेज टिपर और पैसेंजर वेहिकल स्ट्रीम शामिल है।
कंपनी भारत में अपनी प्रोडक्ट रेंज और उत्पादन केंद्रों का तेजी से विस्तार कर रही है। दिल्ली एनसीआर और पुणे में इसके कारखाने मौजूद हैं। कंपनी अपने ऊनोएक्सप्रेस ब्रांड के तहत हर तरह की सेवा देती है। ओएसएम अपने 500 से अधिक वाहनों के साथ भारत की सबसे बड़ी फ्लीट परिचालन कंपनी है। पंचकूला डीलरशिप यूनिट नं. ए 3 एवं ए 14, प्लॉट 362, इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में स्थित है।