आबकारी विभाग और पुलिस द्वारा 10,000 किलो लाहन और 1200 बोतलें अवैध शराब बरामद
SangholTimes/चंडीगढ़/16 दिसंबर,2022-
आबकारी विभाग और पुलिस ने आज फिऱोज़पुर शहर के नज़दीक सतलुज नदी के किनारे पडऩे वाले गाँव हबीब के में तलाशी मुहिम के दौरान नदी के पानी में छिपाई गईं तरपालों से करीब 10,000 किलो लाहन बरामद की है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए आबकारी विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आबकारी विभाग और पुलिस द्वारा की गई इस साझी कार्यवाही के दौरान 7 प्लास्टिक की ट्यूबों में पैक की गई 1200 के करीब अवैध शराब की बोतलें भी बरामद की गईं। उन्होंने बताया कि बरामद की गई शराब को मौके पर ही सूखी जगह पर नष्ट कर दिया गया।
—————