भाजपा भी घरों के आगे खड़े वाहनों पर पार्किंग तथा संपर्क सेंटर की सुविधाओं पर शुल्क लगाने के के खिलाफ
SangholTimes/Nagpal/चंडीगढ़/18 दिसंबर,2022.
भारतीय जनता पार्टी ने प्रशासन अथवा नगर निगम द्वारा घरों के आगे खड़े
वाहनों पर पार्किंग फीस लगाने तथा संपर्क सेंटरज़ में मुहैय्या करवाई
जाने वाली सर्विसज़ पर शुल्क लगाए जाने की योजना का विरोध किया है।
उक्त जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि
भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक पार्टी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा जसवाल
की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रदेश संगठन मंत्री मन्थरी श्रीनिवासुलू,
महामंत्री रामवीर भट्टी, चंद्रशेखर, मेयर सरबजीत कौर सहित सभी प्रदेश
पदाधिकारीयो, जिलों व मोर्चो के अध्यक्षों ने हिस्सा लिया ।
बैठक में शहर के एक सेक्टर में घरों के आगे पार्क किये गए वाहनों पर
पार्किंग फीस लगाए जाने तथा संपर्क सेंटर्स की सुविधाओं पर शुल्क लगाए
जाने का मुद्दा उठाया गया जिस पर विचार बना कि भाजपा भी इन चार्जेस के
विरोध में है तथा हम सदैव जनता के साथ हैं। घरों के आगे पार्किंग फीस
लगाए जाने पर कहा कि प्रशासन को घरों में रहने वालों के लिए घरों के
नजदीक खाली पड़े स्थान पर पार्किंग की जगह मुहैया करवाई जानी चाहिए तथा
उसके बाद फीस लगाने के बारे में सोचा जा सकता है अन्यथा फीस नहीं लगनी
चाहिए। इसी प्रकार संपर्क सेंटर में भी सर्विस चार्जेस लगाने से जनता पर
अतिरिक्त बोझ पड़ेगा जो सरासर गलत है।
संगठन मंत्री ने विश्वास दिलाया कि दोनों मामलों में प्रशासनिक
अधिकारियों तथा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बात करेंगे । यह फीस नहीं
लगने दी जाएगी । हम जनता के साथ है। अगर जरूरत पड़ी तो हम विरोध भी
करेंगे।
—