SangholTimes/चंडीगढ़/मोहाली(हरमिंदर नागपाल)03.01.2023 – मंहगे प्राईवेट स्कूलो व हस्पतालों के विरोध में पूना से घूमान (पंजाब) तक Cycle से 2200 किलोमीटर का सफर करके रोष प्रदर्शन करते हुए लोगों को जागरूक करने वाले सुशील बोवडे 4-5 दिन पहिले ही खरड़ पहुंचे थे, उनको खरड़ के गुरुद्वारा नामदेव में ठहराया गया था । जहां आज उनको नरेंद्र राणा State कार्यकारी अध्यक्ष भाजपा पंजाब, भाजपा के मंडल अध्यक्ष, खरड़ पवन मनोचा, मानव अधिकार मंच श्री फतिहगढ़ साहिब के डा.जसवंत सिंह खेड़ा ने सुशील बोवड़े को जयकारों से अमृतसर को रवाना किया । सुशील बोवडे द्वारा सभी का आभार प्रकट किया।
बोवडे ने यह भी बताया कि किसी ने अगर मैडीकल में अडमिशन लेनी हो तो उसको 80 लाख से एक करोड़ रपए तक फीस देनी होगी । जबकि पूना के किसी स्कूल (Govt.) में भी 14000 से 16000 तक (year) फीस देनी होगी।