
सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या और सामाजिक बुराईयों को दूर करने में अध्यापकों की जिम्मेवारी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरव्यार में वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह आयोजित
SangholTimes/एस.रांगड़ा/जाहू/22जनवरी,2023 –
भोरंज विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरव्यार में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भोरंज विधायक सुरेश कुमार बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उन्होंने स्कूली बच्चों, अभिभावकों व अध्यापक वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थान विद्या के मंदिर हैं। इनमें अध्यापक, अभिभावक और बच्चों में अहंम भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की कम होती संख्या चिंता का विषय है। इसके लिये अध्यापकों और अभिभावकों को मिलकर कार्य करके बच्चों की संख्या बढ़ानी होगी। विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि बच्चों को अनुशासन में रह कर अच्छे नागरिक बनना होगा तथा नशे जैसे बुराई से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेष सरकार स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार को प्राथमिकता देने के साथ सरकार शिक्षण संस्थाओं में गुणात्मक और राजेगारपकर शिक्षा देने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व प्रदेश का चहुंमुखी और संतुलित विकास होगा। इसके लिये प्रदेश सरकार ने कार्य योजना तैयार कर ली है। इससे पूर्व स्कूल प्रधानाचार्य पवन चंदेल ने स्कूल क वार्षिक रिपोर्ट पढ़ कर सुनाई तथा स्कूल की गतिविधियों से विस्तार से अवगत करवाया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करके खूब वाहवाही लुटी। कार्यक्रम के अंत में विधायक सुरेश कुमार के कार्यक्रम के अंत में स्कूल के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के प्राइमरी व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला को 21-21 हजार रूपए दिये। कार्यक्रम में भोरंज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय बन्याल, पूर्व अध्यक्ष राजीव लाल मैहर, रोशन लाल शर्मा, राकेश गोल्ड़ी, संजय राणा, राकेश राणा, रवि बन्याल, किशोर चंद,संजय कुमार, अनिल चौहान, सुदेश चंदेल, राजकुमार, हुक्म चंद, किषोर शर्मा, सुभाष चंदन, केहर सिंह व अन्य उपस्थित रहे।
फोटो- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरव्यार में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए छात्राएं।