ऐस्ट्रो वेदांग फाउंडेशन और से 29 जनवरी 2023 पहली लाल किताब(Red Book) वर्क शॉप कोहिनूर होटल(लुधियाना) में अयोजन
SangholTimes/24.01.2023/11.35pm – एस्ट्रो वेदांग फाउंडेशन आफ एस्ट्रोलोजी की अध्यक्ष साक्षी भार्गव ने बताया 29 जनवरी 2023 दिन रविवार को एक दिन की लाल किताब(Red Book) वर्क शॉप का अयोजन किया जा रहा है।
इस वर्कशॉप में लाल किताब के माहेर श्री आशु मल्होत्रा जालंधर से वर्कशॉप का संचालन करेंगे। इसमें लाल किताब के अनुसार कुंडली कैसे बनाई जाती है लाल किताब के अनुसार मकान कुंडली कैसे बनाई जाती है सरल उपाय और कैसे हम अपने जीवन को लाल किताब के उपायों के द्वारा ठीक कर सकते हैं इस विषय के ऊपर चर्चा होगी। और लाल किताब
से कुंडली बनाना नवग्रह युक्ति के फल व फलादेश निकलने पर चर्चा होगी।
और न्यू रिसर्च परिणामों की भी जानकारी मिलेगी।
जैसे कि कुंडली के बाहरा भाव है और इनको अगर हम कमरे मान ले और नौं ग्रहों को हम लैंप मान ले और जिन घरों में कोईं ग्रह नहीं बैठा और उस घर के हमें अच्छे फ़ल नहीं मिल रहे तो लाल किताब अपनी बरकत से उस घर में ग्रह यानि लैंप को स्थापित करके उस घर में रौशनी कर देगी और घर के अच्छे फ़ल मिलने शुरु हो जाएंगे और हम सब को अपना अनुभव के आदान प्रदान करने का सुनहरा अवसर भी है।
आप सभी विद्वानों को तह दिल से स्वागत है।
इस वर्कशॉप में लुधियाना के मशहूर ज्योतिषाचार्य श्री पंडित राजन शर्मा एवं ज्योतिषाचार्य बक्शीश सिंह जी बावा चंडीगढ़ से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस वर्कशॉप में दूर-दूर से काफी लोग हिस्सा लेने आ रहे हैं।साक्षी भार्गव एवं आचार्य राजेश सूद की और से आप सबको आमंत्रित किया जा रहा है आप इस वर्कशॉप में आए और इसका लाभ उठाएं। इस वर्कशॉप के दौरान *बख्शीश सिंह बावा जी* ओर *एस्ट्रो वेदांग फाउंडेशनकी* पूरी टीम की ओर से गरीब जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबलों का वितरण किया जाएगा