Sanghol Times/Harminder Nagpal/चण्डीगढ़/24जनवरी, 2023 – हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल की अध्यक्षता में आज यहां हरियाणा निवास में पिराई सीजन 2022-23 हेतु गन्ने का मूल्य सुझावित करने बारे बैठक हुई। करीब दो घण्टे तक चली इस बैठक में गन्ने की लागत एवं बाजार में चीनी के मूल्य से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। कमेटी के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए।
बैठक के बाद श्री जय प्रकाश दलाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कमेटी ने सभी सुझावों पर गौर करके राय बना ली है और अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को सौंप दी जाएगी।
इस अवसर पर बैठक में विधायक श्री घनश्याम दास अरोड़ा, विधायक श्री हरविंद्र कल्याण, विधायक श्री रामकरण, विधायक श्री प्रवीण डागर, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती सुमिता मिश्रा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।