
Sanghol Times/S.Rangra/भोरंज/31जनवरी,2023 –
उपमण्डल भोरंज के तहत राजकीय उच्च पाठशाला बराड़ा में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भोरंज विधायक डॉ सुरेश कुमार ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की, विद्यालय पहुंचने पर भारी जनसमूह के साथ स्कूल प्रशासन एवं स्कूल प्रबंधन समिति ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस समारोह में पाठशाला के मुख्य अध्यापक केवल ठाकुर ने विद्यालय की गत वर्ष की उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में गत वर्ष की शैक्षणिक उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष 10वीं कक्षा में उनके विद्यालय की छात्रा रिया ने बोर्ड की परीक्षा में 96% अंक हासिल करके पूरे प्रदेश में 22वां स्थान अर्जित किया। इसके अतिरिक्त विद्यालय के 3 छात्रों बोर्ड की परीक्षा में 90% से अधिक एवं 6छात्रों ने 85% से अधिक और 11 छात्रों ने 75% से अधिक अंक अर्जित किए। आगे उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि उनके विद्यालय के 5 अध्यापकों ने लीक से हटकर अपने बच्चे इसी स्कूल में डालकर एक मिसाल कायम की है। आगे उन्होंने बताया कि उन्होंने घोषणा कर रखी है कि यदि कोई विद्यालय का छात्र बोर्ड की मेरिट सूची में पहले 10 स्थानों पर आता है तो ऐसे विद्यार्थी को स्कूल प्रशासन की ओर से ₹10,000 की राशि इनाम के रूप में दी जाएगी। विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पाठशाला के छात्र निशांत कुमार ने नेशनल मींस कम मेरिट प्रतियोगिता उत्तीर्ण करके कुल ₹50000 का इनाम प्राप्त किया है। वहीं खेलों में पाठशाला की छात्रा अलीशा भारती ने ताई कमांडो में 39 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए विद्यालय के साथ-साथ देश स्तर पर हिमाचल प्रदेश का भी गौरव बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि पाठशाला के विकास में स्कूल प्रबंधन समिति को भी अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान हासिल हुआ है। इस मौके पर डॉ सुरेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि उनके अपने बच्चे भी सरकारी स्कूलों में पढे हैं उन्होंने विद्यालय प्रशासन की उपलब्धियों के लिए भरी-भरी प्रशंसा की तथा विद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए ₹21000 की राशि राजकीय उच्च पाठशाला बराड़ा तथा ₹21000 की राशि राजकीय प्राथमिक पाठशाला वराड़ा को दी इस मौके पर बीडीसी सदस्य विचित्र सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत दरबयार राजीव राणा, प्रधान ग्राम पंचायत पटनौण अनूप,पूर्व उप प्रधान ग्राम पंचायत बराड़ा संजय परमार,कर्नल पृथ्वी चंद, ठाकुर दिलीप सिंह, डॉ अश्विनी, सुभाष ठाकुर अरुण लगवाल भी उपस्थित रहे।