पारदर्शी प्रक्रिया से हुये तबादलों से आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों को मिली राहत : डॉ. बलजीत कौर
Sanghol Times/चंडीगढ़/02फरवरी,2023 –
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों जोकि अपने घरों से दूर आंगनवाड़ी सैंटरों में सेवाएं निभा रही थीं, को पारदर्शी प्रक्रिया से तबादलों से राहत मिली है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि आंगनवाड़ी वर्कर जो लम्बे समय से अपने घरों से 60-65 किलोमीटर दूर काम कर रही थी, जिस कारण उनका सफ़र में काफ़ी समय बर्बाद होता था। वे अपने परिवार की सही ढंग से देखभाल भी नहीं कर सकती थीं।
डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार मुलाजिमों की भलाई के लिए वचनबद्ध है। इसके अंतर्गत आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों की मुश्किलों और उनके परिवार की महत्ता को मुख्य रखते हुए पारदर्शी ढंग से तबादले करके राहत दी गई है।
मंत्री ने आंगनवाड़ी वर्करों और हैल्परों से उम्मीद जतायी है कि वे अपनी सेवाएं पूरी ईमानदारी और तनदेही के साथ निभाएंगी।
———–