मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हमीरपुर के तीन दिवसीय दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया
Sanghol Times/आरके/हमीरपुर/03.02.2023 –
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हमीरपुर के तीन दिवसीय दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है । शुक्रवार को मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, विधायक आशीष शर्मा, डीसी देवश्वेता बनिक सहित जिले के आला अधिकारियों ने रैली को लेकर बैठक की । गौरतलब है कि गांधी चौक पर शनिवार को मुख्यमंत्री की एक विशाल जनसभा होगी जिसे लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है । वहीं मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू का अपने गृह जिला हमीरपुर में भव्य स्वागत करने की तैयारी की जा रही है हालांकि उनका पिछला दौरा हिमाचल दिवस के दौरान जरूर हुआ था लेकिन उसमें उनके अधिकारिक रूप से स्वागत की व्यवस्था नहीं हो पाई थी लेकिन अब उनके इस पहले दौरे को लेकर तैयारियां बड़े स्तर पर की जा रही है। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के तीन दिवसीय दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है उनका जगह-जगह लोगों द्वारा स्वागत किया जाएगा । मुख्यमंत्री शनिवार को हमीरपुर के गांधी में एक जनसभा करेंगे और अगले दिन रविवार को उनका अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन में कार्यक्रम है।
————————–
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा कांग्रेस पर विकास के नाम पर उठाए जा रहे सवालों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को यह सलाह देने की जरूरत नहीं है कि कांग्रेस पार्टी को सरकार कैसे चलानी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने थोड़े समय में ही लोगों के दिलों में जगह बना ली है और वे प्रदेश के संपूर्ण विकास के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि भाजपा को प्रदेश की जनता ने पूरी तरह से नकार कर घर बैठा दिया है और अबे सिर्फ बयानबाजी करने में लगी है।
******
सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार प्रदेश को 70 000 करोड़ रूपए का भारी कर्ज़ छोड़कर गई है ना तो उनसे बेरोजगारी की समस्या हल हुई और ना ही कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल कर पाए कांग्रेस पार्टी ने जनता से जो वादे किए थे उन्हें निभाने का क्रम शुरू हो चुका है और सभी वायदों को पूरा किया जाएगा।
——————