तथास्तु चैरिटेबल सोसाइटी ने “TATHASTU WOMEN ACHIEVERS AWARD” का आयोजन किया
* कहा ‘भिक्षा नहीं शिक्षा दो’
संघोल टाइम्स/07.02.2023/जगमीत सिंह/जीरकपुर(मोहाली)- तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी ने हर साल की तरह इस साल भी अपनी नई कोशिश करी गई कि कैसे लोगों को अपने साथ जोड़ा जाए। तथास्तु चैरिटेबल सोसाइटी ने अपने दो विंग्स शुरू किए हैं तथास्तु चैरिटेबल पब्लिक स्कूल और दूसरा तथास्तु वूमेन एंपावरमेंट विंग। इस बार तथास्तु चैरिटेबल सोसाइटी की तरफ से तथास्तु चैरिटेबल वोमेन एचिवमेंट अर्वाड का आयोजन किया गया। 51 ऐसे महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें डॉक्टर्स, पुलिस ऑफिसर, सोशल वर्कर, बिजनेस एंटरप्रेन्योर आदि शामिल थे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरुजी पंचानंद गिरि जी महाराज थे। उन्होंने ज्योत प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
डॉ.सरबजीत कौर फाउंडर एंड चेयर पर्सन ऑफ तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी की मुहिम है ‘भिक्षा नहीं शिक्षा दो’। उन्होने मीडिया व आये हुए अतिथिगण से अपील की उन्हे सबका साथ बहुत जरूरी है। उन्होने कहा कि ज्यादा से ज्यादा गरीब कस्बे के बच्चे हमारे से जुड़ सके और आगे बढ़ सके! यह ऐसे बच्चे हैं कि जो पढ़ने लिखने के लायक है लेकिन उनके घरों में कमी होने के कारण यह बच्चे पढ़ नहीं पाते हैं। मंदिरों और गुरुद्वारों के बाहर यह प्रसाद के या किसी चीज के खाने के लालच में बाहर बैठे रहते हैं। डॉ.सरबजीत कौर ने कहा जब उन्होने यह स्कूल शुरू किया था तो उनके पास बहुत कम बच्चे थे, उन्होने घर घर जाकर अपने सारे स्टाफ के साथ जाकर इन लोगों से बात की और इन लोगों को स्कूल मैं बच्चे भेजने के लिए कहा। उन्होने कहा मुझे बहुत खुशी होती है कि मेरे स्कूल में अब बहुत अच्छी संख्या में बच्चे आते हैं और यह बच्चे हमारे पास पढ़ते हैं। जैसे कि आप सबको पता है कि अकेला इंसान कुछ भी नहीं कर सकता, बूंद बूंद से सागर भर जाता है । कार्यक्रम के अंत में आये हुए सभी सज्जनो का व इस कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया।