
स्नातकोत्तर राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर-42, चंडीगढ़ महाविद्यालय में प्रर्यावरण संरक्षण उत्सव-2023 का आयोजन किया गया
Sanghol Times/08.02.2023/Chandigarh – स्थानीय स्नातकोत्तर राजकीय कन्या महाविद्यालय 42, चंडीगढ़ के सबरस प्रेक्षागृह में प्रर्यावरण सोसाइटी सृष्टि के द्वारा प्रर्यावरण संरक्षण उत्सव-2023 का आयोजन किया गया| इस आयोजन में विभिन्न प्रकार के कलाओ का सुंदर प्रदर्शन किया गया| जिसमें गमला चित्रकारी ,फेस पेंटिंग,ईको वॉक तथा ईको जागृति (स्किट) का आयोजन किया गया| गमला चित्रकारी में आर्द्रभूमि बहाली विषय को रखा गया, सिंगल यूज़ प्लास्टिक तथा ग्लोबल वार्मिंग के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए स्किट का सुंदर मंचन किया गया| आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रो.(डॉ.) निशा अग्रवाल जी और कॉलेज डीन श्री सुरेश कुमार जी के हरित स्वागत से किया गया|निर्णायक मंडल के सदस्यो द्वारा विजेताओ का चयन किया गया| गमला चित्रकारी और फेस पेंटिंग में डॉ.मनप्रीत कौर,डॉ.हर्ष मनचंदा और डॉ.विनोद कुमार, ईको जागृति (स्किट) में डॉ.मीता कौशिक और डॉ.शेफाली मल्होत्रा,ईको वॉक में डॉ.अमनदीप कौर और डॉ.पारूल चौधरी ने निर्णायक मंडल की भूमिका कुशलता से निभाई| धन्यवाद ज्ञापन डॉ. हर्ष मनचंदा ने निभायी।प्राचार्या प्रो निशा अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रदान की और उनका उत्साह बढ़ाया और कहा कि आगे भी आप ऐसे आयोजनों में बढ़चढ़ कर भाग लेते रहें।इस दौरान सृष्टि इकाई के सदस्यों में श्रीमती सुनीता, डॉ रंजना शर्मा गर्ग, डॉ. राधा चौहान, डॉ सुमित धाबी, डॉ. विकास शर्मा, डॉ रुचि शर्मा, डॉ दविंद्र कौर, डॉ सुनीता, डॉ संगम वर्मा आदि सभी मौजूद रहे।सभी परिणाम इस प्रकार हैं-
फेस पेंटिंग-
प्रथम श्रेणी- (गुड़िया और किरण) पीजीजीसीजी-42, चंडीगढ़
द्वितीय श्रेणी- (अनुराग और आरूष) पीजीजीसी-46, चंडीगढ़
तृतीय श्रेणी- (कार्तिक और शुभम्) पीजीजीसी-46, चंडीगढ़
ईको वॉक-
प्रथम श्रेणी- (मेघा) पीजीजीसीजी-42
द्वितीय श्रेणी- (यशवी शर्मा) पीजीसीसी-11
तृतीय श्रेणी- (दिवांशी) पीजीजीसीजी-42
स्किट(ईको जागृति)
प्रथम श्रेणी- (शीला, स्नेहा, रज़िया, सिमरन, ज्योतिका),पीजीजीसीजी-42
द्वितीय श्रेणी- (अंकिता, आस्था, अदिति, हिमांशी, पायल),पीजीजीसीजी-42
तृतीय श्रेणी- (मधु, जूही, संजू, यशवी, दीक्षा, मानसी),पीजीसीजी-11
पॉट पेंटिंग(गमला चित्रकारी)
प्रथम- शैला (पीजीजीसीजी-11)
द्वितीय- सपना(पीजीजीसीजी-46)
तृतीय-पलक(जीएमएससी-10)