बैजनाथ में हुई लोगों के विश्वास की जीत : किशोरी लाल
Sanghol Times/बैजनाथ/09फरवरी,2023(विजयेन्द्र शर्मा) : मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने बैजनाथ स्थित महाराजा पैलेस में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पधारे। सीपीएस का इस अवसर पर ढोल-नगाड़ों व फूल मालाओं तथा आतिशबाजी से जोरदार स्वागत किया।
किशोरी लाल ने लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों से किया हुआ वादा पूरा किया है। जो 10 गरंटिया दी गई हैं सरकार इन्हें लागू करने के लिये वचनबद्ध है ।
उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्य संसदीय सचिव के रूप में जो कार्य करने की जिम्मेवारी दी गयी है उस पर खरा उतरेंगे तथा ईमानदारी से जनमानस की सेवा करेंगे।
उन्होंने कहा कि बैजनाथ हलके में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा और क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी रूप में दक्ष बनाने के लिए तकनीकी संस्थान खुलवाया जाएंगे। ताकि हमारे बच्चे आत्मनिर्भर हो।
उन्होंने कहां की विधानसभा चुनावों में उनकी जीत बैजनाथ के लोगों और पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है । उन्होंने कहा कि लोगों ने जो विश्वास उन पर जताया है उस पर खरा उतरते हुए सेवक के रूप में कार्य करेंगे।
इस अवसर पर रविंदर बिट्टू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, सलाहकार अनुराग शर्मा, महासचिव रमेश चड्डा, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता जगदीश राणा, महिला अध्यक्ष जमना गोयल, युथ कांग्रेस अध्यक्ष रविंदर राव, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, रमेश राणा परिहार ,राजिंद्र सिंह परमार,अजय अवस्थी,राज कुमार कोरा,वेदना नगर पंचायत उपाध्यक्ष,आशा भाटिया, संसार चंद राणा,प्रीति, रवि स्याल,राजिंद्र राणा, महिंद्र ,राजिंद्र परमार,विकास राणा, इंद्र नंदा,राजेश राणा,संजीव ठाकुर,मिलाप भट्ट,मिलाप चौधरी, वनवीर कुमार,गुलाब राज,अनिल अवस्थी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।