युवती की मौत के मामले मे स्वास्थ्य विभाग की टीम क्लीनिक मे जांच के लिये पहुंची
क्लीनिक में मिली दवाईयों और इंजेक्षन को किया सील, मामले की जांच कर सौंपेगी पुलिस को
Sanghol Times/तरावड़ी/10फरवरी,2023(राजकुमार खुराना)। युवती टिशा की मौत के मामले में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार दोपहर रेलवे रोड स्थित क्लीनिक पर पहुंची। विभाग की टीम के साथ साथ तरावडी थाना पुलिस की टीम आरोपी ज्ञान को भी क्लीनिक में साथ लेकर आई थी। पुलिस की मौजूदगी में क्लीनिक का ताला खोला गया। इसके बाद टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम में तरावडी स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र के एसएमओ डा. कृष्णकांत, ड्रग इंस्पेक्टर डा. संदीप, आयुष विभाग के अधिकारी डा. बलबीर के साथ साथ टीम के बाकी सदस्य भी मौजूद थे। थाना तरावडी के एसएचओ संदीप सिंह के साथ साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। तरावडी स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र के डा. कृष्णकांत ने सबसे पहले आरोपी ज्ञान की डिग्री चैक की जिसके बलबूते पर वह प्रेक्टिस कर रहा था। आरोपी ज्ञान ने अपनी डिग्री दिखाई लेकिन डाक्टरों ने पूछा कि यह डिग्री कहां से है, इसका जब जवाब आरोपी ज्ञान ने दिया तो डाक्टरों ने कहा कि उन्होंने इस संस्थान का नाम ही नहीं सुना। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक के अंदर सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में स्वास्थ्य विभाग ने इंजेक्शन और दवाईयां बरामद की। क्लीनिक के अंदर दवाओं के काफी मात्रा में डिब्बे पडे थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी इंजेक्शन और दवाओं को सील कर दिया है। इसके अलावा क्लीनिक के अंदर एक एक्सरे मशीन भी स्वास्थ्य विभाग की टीम को मिली। लेकिन एक्सरे का कोई भी रिकार्ड आरोपी ज्ञान के पास नहीं था। यह एक्सरे मशीन डा. सुभाष अत्रेजा के समय की पड़ी हुई बताई जा रही है। लेकिन आरोपी इस का उपयोग कर रहा था। इस दौरान क्लीनिक के बाहर भारी मात्रा में लोग भी इक_े हो गए। यह सारी कार्रवाई मृतका टिशा के परिजनों के सामने की गई। परिजनों ने बकायदा इस कार्रवाई की वीडियो भी बनाई। जब तक स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई चली। तब तक टिशा के परिजन मौजूद रहे। इसके बाद डा. कृष्णकांत ने बताया कि जिस सर्टिफिकेट को आरोपी ज्ञान ने दिखाया है उसकी जांच के बाद ही पता लगेगा कि इसे मान्यता है या नहीं। डा. कृष्णकांत ने यह भी खुलासा किया कि काफी मात्रा में प्रतिबंधित दवाईयां भी बरामद की गई हैं। इसके अलावा आयुष विभाग के डा. संदीप ने बताया कि काफी मात्रा में दवाईयां बरामद की गई हैं जिन्हें सील किया जा रहा है। बाद में आरोपी ज्ञान को नोटिस देकर पूछा जाएगा कि यह दवाईयां कहां से आई। दूसरी तरफ थाना तरावडी के एसएचओ संदीप ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ गई है लेकिन विसरे की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा कि टिशा की मौत किन कारणों से हुई है। फिलहाल क्लीनिक को फिर से बंद कर दिया गया है और पुलिस आरोपी ज्ञान को