दूसरे की गलतियों को माफ और आत्मचिंतन करने की डालें आदत: धूमल
विधानसभा चुनाव परिणामों से मायूस कार्यकर्ताओं को पूर्व मुख्यमंत्री के ऊर्जामई सम्बोधन ने किया उत्साह और जोश से लबरेज़
हमीरपुर ज़िला भाजपा की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री ने जताया विश्वास यहां का कार्यकर्ता है दमदार फिर से पूरे प्रदेश को देगा प्रेरणा
Sanghol Times/आरके/हमीरपुर/10.02.2023 –
भाजपा और कांग्रेस सरकार में बहुत अंतर होता है। भाजपा सरकार आते ही देना शुरू कर देती है जबकि कांग्रेस जब भी सत्ता में आई इसने केवल और केवल हिमाचल और यहां की जनता से छीनने का ही काम किया है। हमीरपुर में आयोजित जिला भाजपा की बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही। विधानसभा चुनावों में ज़िला में एक भी सीट न जीत पाने के बाद ज़िला भाजपा की पहली दो दिवसीय बैठक में मायूस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को उत्साहित करने के साथ साथ व नई ऊर्जा और जोश से भरने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया सम्बोधन लम्बे समय तक कार्यकर्ताओं के दिलो दिमाग पर अंकित रहेगा। अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री ने माना कि भले ही इस बार के चुनावों में जिला में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन दुखदाई रहा है लेकिन यहां पार्टी का कार्यकर्ता दमदार है। यहां का कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ संघर्ष करके पहले भी आगे बढ़ा है और इस बार भी पूरे दमखम के साथ जिला में पार्टी की मजबूत वापसी करवाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री की इन प्रेरणामई लाइनों पर कार्यकर्ताओं की तालियों की जबरदस्त गड़गड़ाहट और जोशीले नारेबाजी आने वाले समय में भाजपा की मजबूत परिस्थिति की राह प्रशस्त कर गई। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि विरोधियों की कई सरकारें आई और कई चली गई भाजपा का कार्यकर्ता सदैव आगे बढ़ता रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी का परिवार बढ़ा है, और पार्टी का कार्यकर्ता महत्वकांक्षी भी बहुत होता है। लेकिन इन चुनावों में जिनसे अपेक्षा तक भी नहीं थी, उन्होंने भी गड़बड़ की है जिसकी पार्टी को खबर है, अब ऐसे लोग भी पार्टी से किसी भी तरह की कोई अपेक्षा ना रखें। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार देने वाली सरकार होती है जबकि कांग्रेस की सरकारें छीनने वाली सरकार होती हैं यही दोनों पार्टियों में सबसे बड़ा अंतर है। 2007 में जब हम सत्ता में आए तो कुर्सी पर बैठने से पहले दिहाड़ी बढ़ाने का जो वादा हमने किया था दिहाड़ी 75 से बढ़ाकर 100 रुपये की, विशेष त्योहारों पर महिलाओं को छुट्टी और बसों में किराया माफ किया। ऐसे ही जयराम ठाकुर ने सत्ता में आते ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन में आयु सीमा का दायरा बढ़ाते हुए बहुत लोगों को लाभ पहुंचाया। इस तरह के कई उदाहरण भाजपा की हर सरकार के हैं। लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस ने सत्ता में आते ही प्रदेश के 613 संस्थान बंद कर दिए। 2002 में हमने प्रयास कर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई से प्रदेश के लिए औद्योगिक पैकेज लिया लेकिन केंद्र में कांग्रेस की सरकार आते ही वे औद्योगिक पैकेज भी प्रदेश से छीन लिया गया। विशेष श्रेणी राज्य का दर्जा हिमाचल प्रदेश को अटल सरकार ने दिया था जिसे केंद्र में कांग्रेस ने आते ही वापस छीन लिया था लेकिन मोदी सरकार ने फिर से प्रदेश का वह दर्जा बहाल करवाया। 23 जनवरी 1973 को नंगल में अम्ब तलवाड़ा रेल लाइन का शिलान्यास हुआ जो लगभग 18 वर्षों के बाद 11 जनवरी 1991 को अभी उम्र तक ही ट्रेन पहुंची थी तो तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हाराव ने कह दिया कि इस रेल लाइन के लिए बजट देना बंद कर दो यह ऊना तक पहुंच गई इतनी ही काफी है। 1998 में जब देश और प्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तब तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार से मिलकर इस रेलवे लाइन पर काम शुरू करवाया और आज उसी रेलवे लाइन पर पूरे देश के लिए 11 ट्रेनें चलती हैं और देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन भी अंबे द्वारा से शुरू करवाई तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने करवाई। और इस बार के बजट में केंद्र सरकार ने प्रदेश के रेलवे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक बढ़ोतरी करते हुए 1902 करोड रुपए का प्रावधान किया है। विधानसभा चुनावों की हार से मायूस हुए कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पंक्तियों को दोहराते हुए कहा कि टूटे मन से कोई खड़ा नहीं हो सकता और छोटे मन से कोई बड़ा नहीं हो सकता। कार्यकर्ता निराशा छोड़कर दृढ़ संकल्पित होकर पार्टी को फिर से मजबूत करने के लिए तैयार हो जाएं। अपना मन बड़ा करें और दूसरे की गलतियों को नजरअंदाज करें उन्हें माफ करना सीखें। और उससे भी ज्यादा आत्मविवेचन करें आत्मविश्लेषण करें कि हम कहां और क्या ज्यादा कर सकते थे कहां हमसे कोई कमी रह गई। परिवर्तन तब तक नहीं आता है जब तक हम उसे दिल से नहीं चाहें। पूर्व मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में हमीरपुर जिला फिर से पूरे प्रदेश के लिए मिसाल बनेगा और सबको प्रेरणा देगा। इसलिए जब उठो जागो और आगे बढ़ो और तब तक बढ़ते रहो जब तक लक्ष्य ना हासिल हो जाए।