Sanghol Times/धर्मशाला/16 फरवरी (विजयेन्द्र शर्मा) । जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा द्वारा 01 मार्च को ज्वालामुखी में एकीकृत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। एकीकृत चिकित्सा शिविर के आयोजन को लेकर आज वीरवार को अतिरिक्त उपायुक्त कांगडा सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से ज्वालामुखी में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 01 मार्च 2023 को सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक यह निःशुल्क एकीकृत चिकित्सा शिविर चलेगा।
उन्होंने बताया कि इस एकीकृत चिकित्सा शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच, निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श, दिव्यांगजनों को लिए निःशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण तथा अन्य जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त इस चिकित्सा कैंप में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंच कर इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही विभिन्न सामाजिक संस्थाएं और स्वस्थ युवा रक्तदान के लिए भी आगे आ सकते हैं।
इस अवसर पर में एसडीएम ज्वालामुखी मनोज कुमार ,सीएमओ गुरदर्शन गुप्ता, प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र नेहा कुमारी, सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी ओ.पी. शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा , बृज नंदन , मधु बाला, कर्ण सिंह सहित विभिन्न विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।