राजकीय सिनियर सैकेंडरी स्कूल सिल्ह का सालाना समारोह
Sanghol Times/ज्वालामुखी/18फरवरी,2023(विजयेन्द्र शर्मा) – विधायक संजय रतन ने आज यहां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिल्ह के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया व अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि ज्वालामुखी के सुधंगल में आधुनिक एकीकृत वृद्धाश्रम बनेगा। जिसके लिए कैबिनेट से मंजूरी बीते कल ही मिल चुकी है। लिहाजा जल्दी ही प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सुधंगल में इसका शिलान्यास करेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार के निर्णय के अनुसार मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के अंतर्गत अनाथ और विशेष रूप से सक्षम बच्चों, निराश्रित महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को लाया गया है, जिसमें उन्हें हर संभव सहायता का प्रावधान किया गया है। योजना में प्रदेश सरकार ने अनाथ बच्चों को अपने बच्चों (चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट) के रूप में अपनाया है।
उन्होंने बताया कि सुधंगल में बनने वाले वृद्ध आश्रम में अटैच शौचालय वाले कमरे, मनोरंजन व गतिविधि कक्ष, कॉमन रूम, म्यूजिक रूम, स्मार्ट क्लास रूम, कोचिंग रूम, इनडोर व आउटडोर खेल सुविधाओं सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस योजना के तहत उपेक्षित वरिष्ठ नागरिकों, अनाथ बच्चों, विशेष रूप से सक्षम बच्चों और निराश्रित महिलाओं की बेहतर देखभाल होगी।
उन्होंने कहा कि आज के बाद अब वह किसी भी सरकारी स्कूल के समारोह में इस सत्र के दौरान शिरकत नहीं करेंगे। चूंकि अब परीक्षा काल नजदीक आ रहा है। लिहाजा बच्चों की पढाई बाधित नहीं होनी चाहिये। उन्होंने अध्यापकों से भी परीक्षा के दौरान स्कूल में किसी प्रकार के समारोह करने से परहेज बरतने को कहा।
संजय रतन ने स्कूल प्रबंधन द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी और आशा जताई की अन्य भी इनके प्रदर्शन से प्रेरित होंगे। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 11 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की।
इससे पहले स्कूल प्रिंसिपल अश्विनी कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्कूल की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर सिल्ह पंचायत की प्रधान श्रीमती मीना कुमारी , एसएमसी प्रधान मीना जसवाल , संजय रतन की धर्मपत्नी रितू रतन , नगर परिषद ज्वालामुखी अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा , पूर्व मंदिर न्यास सदस्य चौधरी सुरेंद्र काकू , अशविनी शर्मा ,दीपक सूद, शिव नंदन चौधरी, अनुज सूद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विधायक संजय रतन ने इस अवसर पर इलाके के लोगों की शिकायतें सुनी और अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।