ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने के लिये रायपुर जायेंगे
Sanghol Times/ज्वालामुखी/21 फरवरी,2023(विजयेन्द्र शर्मा) – विधायक संजय रतन 24 फरवरी से छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुरू होने जा रहे कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने के लिये रायपुर जायेंगे। कांग्रेस पार्टी के तीन दिवसीय पूर्ण अधिवेशन में देश भर से कांग्रेस नेता शामिल होंगे। जिनमें संजय रतन को भी कांग्रेस आलाकमान ने शामिल होने के लिए बुलावा भेजा है। अधिवेशन का समापन 26 फरवरी को होगा। प्रदेश के तेज तर्रार विधायकों में शामिल संजय रतन इस दौरान अपने विचार भी रखेंगे।