रेड क्रॉस सोसाइटी ने गीता भवन में आयोजित किया मेडिकल कैंप
Sanghol Times/ज्वालामुखी/04मार्च,2023(विजयेन्द्र शर्मा) ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने आज यहां कांगड़ा के जिलाधीश निपुण जिंदल के साथ गीता भवन में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से आयोजित मेडिकल कैंप का शुभारंभ किया ।
इस शिविर में रक्तदान, चिकित्सा जांच, आयुष विभाग द्वारा चिकित्सा जांच, महिला रोग जांच, दिव्यांग शिविर, प्रदर्शनियां, दिव्यांगजनों के सहायतार्थ सहायक उपकरणों का वितरण तथा निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक संजय रतन ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सतत विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में 3 मार्च को आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में पुरानी पेंशन योजना को अमलीजामा पहनाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से लगभग 1.36 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इसके अतिरिक्त भविष्य में जो नए कर्मचारी सरकारी सेवा में नियुक्त होंगे, वे पुरानी पेंशन व्यवस्था में शामिल होंगे। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का विशेष आभार भी व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र का सर्वागींण विकास उनकी प्राथमिकता है और ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग और मांगों को ध्यान में रखकर क्षेत्र का योजनात्मक विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है ।
संजय रतन ने कहा कि प्रदेश सरकार जन सेवा और जन कल्याण के मूलमंत्र को समक्ष रखकर कार्य कर रही है। गरीब व उपेक्षित वर्गों का उत्थान, महिला सशक्तिकरण, जन भागीदारी से सुशासन, जन समस्याओं का त्वरित निवारण, पारदर्शी प्रशासन तथा सभी वर्गों व क्षेत्रों का समान एवं संतुलित विकास प्राथमिकता है। उन्होंने लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुना अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए।
इस दौरान विभिन्न पंचायतों के आए प्रतिनिधिमंडलों ने भी अपनी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा। संजय रतन ने उनकी सभी समस्याओं के समाधान के लिए आश्वस्त भी किया।
इस दौरान एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर , नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा , पूर्व मंदिर न्यास सदस्य चौधरी सुरेन्दर काकू , वरिष्ठ कांग्रेस नेता अश्विनी शर्मा, , ज्ञानेशवर शर्मा, नीरज शर्मा , सद्दीक मोहम्मद , दीपक सूद, शिव नंदन चौधरी, साहिन काजल , रीना सहोत्रा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।