जाहू में दो जगह औद्योगिकरण के लिये भूमि का निरीक्षण।
युवाओं को रोजगार देने के लिये औद्योगिक विकास जरूरी।
भूमि की उपलब्धता पर उद्योग विभाग तैयार करेगा प्रपोजल।
उद्योग, राजस्व व पंचायत प्रतिनिनिधयों के संघ विधायक सुरेश कुमार रहे मौजूद।
संघोल टाइम्स संवाददाता
sanghol Times/Boranj/07 मार्च, 2023 –
युवाओं को रोजगार देने के लिये भोरंज विधानसभा क्षेत्र के जाहू को औद्योगिक विकास के रूप में विकसित करने की कवायद तेज हो गई है। इसको लेकर दो जगहों पर भूमि का निरीक्षण किया गया है तथा अब उद्योग विभाग इसके लिये प्रपोजल तैयार करेगा।
विधायक सुरेश कुमार के नेतृत्व में उद्योग विभाग, राजस्व विभाग व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ दो जगहों पर भूमि का निरीक्षण किया। जिन संस्थानों में भूमि का निरीक्षण किया गया वह भूमि सरकारी व मलकीयत भूमि है। तीन जिलों का संगम होने व चारों ओर से मुख्य मार्गों से जुड़ा होने की बजह से जाहू को औद्योगिक हब बनाने के लिये विधायक सुरेश कुमार ने कार्य को प्राथमिकता से लिया है। अपनी घोषणा के अनुसार विभागीय अधिकारियोंके साथ भूमि का निरीक्षण किया तथा उद्योगों के लिये भूमि का उपयुक्त बताया गया इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि युवाओं को उनके घर द्वारा रोजगार मिलें। इसके लिये सरकार कार्य कर रही है। युवाओं के रोजगार देने के जाहू में औद्योगिक विकास किया जाएग। इसके लिये स्थानीय पंचायत के साथ ग्रामीणों को सहयोग लिया जाएगा। इस दौरान उद्योग विभाग के संयुक्त निदेषक अंशुल धीमान, उद्योग विभाग के जीएम संदीप कुमार, प्रसार अधिकारी प्रवेश कपूर, राजस्व विभाग के कानूनगो अश्वनी, पटवारी राजेश शर्मा, पूर्व प्रधान रोशन लाल शर्मा, संदीप शर्मा, चमन लाल शर्मा, राजन कपिल, पंकज, पंचायत प्रतिनिधि सुदेश वर्मा, सिमरो देवी, राज कुमारी,जोगिंद्र सिंह व अन्य उपस्थित रहे।
क्या कहते हैं उद्योग विभाग के जीएम।
उद्योग विभाग के जीएम संदीप कुमार का कहना है कि विभाग के विधायक के आदेश पर जाहू में भूमि का निरीक्षण कर लिया है। इसके बाद विभाग प्रपोजल तैयार करके उच्च अधिकारियों की स्वीकृति के लिये भेजेगा।
फोटो- जाहू को औद्योगिक केंद्र स्थापित करने के भूमि का निरीक्षण करते हुए विधायक सुरेश कुमार व उद्योग विभाग की अधिकारी।