Sanghol Times/सिरसा/10 मार्च, 2023 – जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला के विवाह के अवसर पर सिरसा में आयोजित प्रतिभोज कार्यक्रम में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, योग गुरु बाबा रामदेव सहित कई राजनीतिक व गणमान्य लोगों ने पहुंचकर दिग्विजय चौटाला को अपना आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह, बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल, बीजेपी नेता एवं चेयरमैन सुभाष बराला, पूर्व सांसद एवं आप नेता अशोक तंवर सहित प्रदेशभर से पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।