
प्रियंका गांधी करेगी हिमाचल में महिलाओं को 1500 सौ रुपये देने का शुभारंभ
लोगों की जरूरतों के मुताबिक प्रदेश में खुलेंगे संस्थान।
बधानी में राज्य स्तरीय गुरू रविदास जयंती का झंड़ा चढ़ाने की रस्म के साथ समापन्न
Sanghol Times/एस. रांगड़ा/जाहू/12 मार्च,2023 –
राज्य स्तरीय गुरू रविदास जयंती का 500 वां समापन्न रविवार को भोरंज विधानसभा क्षेत्र के बधानी में किया गया। समापन्न समारोह की अध्यक्षता व विधायक आपके द्वारा कार्यक्रम में मुख्यातिथि विधायक सुरेश कुमार ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुरू रविदास संत ही नहीं एक समाज सुधारक तथा सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने वाले दाशर्निक भी हैं।
उन्होंने अपने तप और उपदेशों से समाज में समरसता लाने का प्रयास किया है। जिसकी सार्थकता 21वीं सदी में देखने का मिल रही है। उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग समाज को बांटने के कार्य में लगे हुए है लेकिन संत रविदास ने जोड़ने और भेदभाव को मिटाने के लिये कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी संत रविदास, महात्मा गांधी, डॉ. अंबेडकर के विचारों के अनुसार कांग्रेस पार्टी भी कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र में 35 सालों तक भाजपा विधायक का शासन रहा है लेकिन अब लोगों के समर्थन कांग्रेस का विधायक है। ऐसे में व्यवस्था परिवर्तन के लिये कार्य किया जा रहा है। विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 920 संस्थानों को बंद करने के लिये विरोध रैलियां करके अपनी खामियों को दर्शा रहे हैं। जबकि सभी संस्थान चुनावी लाभ लेने के लिये बिना बजट से खोले गये है। ऐसी ही हालत डी-नोटीफाई किये गये कॉलेजों की हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्रर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने जरूर कड़े व कठोर निर्णय लिये हैं। उन्होंनें कहा कि महिलाओं को 1500 रूपए देने की गंरटी जल्द ही पूर्ण होगी। इसका शुभारंभ राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी करेगी। इसके लिये इन दिनों कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कस्बों जाहू, भरेड़ी, लदरौर, बस्सी-भोरंज, तरक्वाड़ी, अवाहदेवी व अन्य कस्बों में हाई मास्क लाईटें लगाई जाएगी। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि बधानी गुरू रविदास मंदिर में बढ़ी सराये का निर्माण किया जाएगा। इसके लिये मंदिर कमेटी पारूप् तैयारी करके दें। इसके अलावा उन्होंने मंदिर के आस पास पांच सोलर ऊर्जा लाइटें, चैंथ खड्ड के किनारे सपार तथा एक बिजली का खंभा जल्द लगाने की घोषणा की। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव कमल राव, ब्लॉक अध्यक्ष विजय बन्याल, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रमेश डोगरा प्रोमिला देवी, जिला महासचिव राजीव लाल मैहर, उपाध्यक्ष रोशन लाल शर्मा, अंकुश सैनी, युकां अध्यक्ष गोल्ड़ी, एसएसी विंग अध्यक्ष डॉ. दीप, सोशल मिड़िया प्रभारी चंदन ठाकुर, पवन बिट्टु, विरेंद्र डोगरा, विरेंद्र कुमार, राजन कपिल, रविदासभा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. ओंकार सिंह भाटिया, जिलाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार, समता दल के प्रदेशाध्यक्ष संजीव नागवान, जय भीम के प्रदेशाध्यक्ष सफल डोगरा, एसएसटी व अन्य पिछड़ा वर्ग महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष दीपा देवी, भोरंज रविदास सभा के अध्यक्ष सूबेदार धर्म सिंह , उपाध्यक्ष विनोद कुमार, महासचिव सेवानिवृत शास्त्री होशियार सिंह व कोषाध्यक्ष सेवानिवृत तहसीलदार रमेश चंद व अन्य उपस्थित रहे।
बाक्स-
झंड़वी में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित।
लुद्दर पंचायत के झंडवीं गांव में विधायक सुरेश कुमार ने विधायक आपके द्वारा कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और प्राथमिकता से विकाय कार्य करवाने के आश्वासन दिया। इस दौरान रमेश कौशल, रतन चंद शर्मा, जे.आर. भाटिया, रिखी राम, कश्मीर सिंह सुमन व अन्य उपस्थित रहे।