श्रम मंत्री अनूप धानक ने गायों को गुड़ खिलाकर मनाया जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला का जन्मदिवस
Sanghol Times/हिसार, 13 मार्च, 2023/Dr, K Bharti –
प्रदेश के श्रम मंत्री अनूप धानक ने सोमवार को उकलाना स्थित श्री कृष्ण गौशाला में गायों को गुड़ व दलिया की सवामणि खिलाकर जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला का जन्मदिन मनाया तथा उनके दीर्घायु व बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि डॉ अजय सिंह चौटाला युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं और हमेशा गरीब, किसान, मजदूर, कमेरे वर्ग के हितों के लिए संघर्ष करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉ अजय सिंह चौटाला राजनीति में ईमानदारी के प्रतीक हैं तथा लोगों के सुख दुख में शामिल होने वाले जमीन से जुड़े नेता हैं। उन्होंने राजनीति में नए आयाम स्थापित किए हैं और जननायक चौधरी देवीलाल के पद चिन्हों पर चलते हुए जन नेता के रूप में प्रदेश के लोगों के दिलों में स्थापित हुए हैं। उनके नेतृत्व में जेजेपी ताऊ देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ा रही है।
इस मौके पर जेजेपी के हलकाध्यक्ष अनिल बालकिया, विजय गर्ग, राजेन्द्र महिपाल, वाईस चेयरमैन हरीश गर्ग, गुलशन आहूजा, सतीश पूनिया, भूरिया, जगदीप कुंडू, धूप सिंह थाकन, अमित फरीदपुर, अभेराम मंगला, रोशन लाल मित्तल, सरपंच होशियार सिंह, रवि सरपंच, नेकीराम श्योराण, राजाराम, निरंजन दहमनिया, महेश बंसल, सुदेश, सुगन गोयल, प्रदीप काला, जंगीराम, मनन गोयल, सुभाष, अनूप कुमार, दिलबाग आदि मौजूद रहे।