मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिले लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर
Sanghol Times/शिमला/13मार्च। एस. रांगड़ा।
यशस्वी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में लाहौल एवं स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने आस्था जताई है। शिमला में
क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार को शिमला स्थित सचिवालय में मिले विधायक ने
मुख्यमंत्री या सरकार के साथ किसी भी तरह की नाराजगी को नकारा।इस मुलाकात के बाद रवि ठाकुर बोले, सरकार में कोई दरार नहीं, अफसरों की पोस्टिंग हो चुकी, ज्वाइन नहीं किया। पहली बार मुख्यमंत्री बने सुखविंदर सिंह सुक्खू तेजी से सीख रहे गुड गवर्नेंस के गुर से व्यवस्था में परिवर्तन कर रहे हैं।