हलवा बांट कर बच्चों व स्कूल प्रशासन ने सरकार का जताया आभार
स्कूल परिसर में सड़क के पहुंचने पर स्कूल प्रशासन, एमएसी के सदस्यों ने जताई खुशी
Sanghol Times/बिलासपुर/21 मार्च,2023/एस.रांगड़ा। –
बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलैहली 88 सालों के बाद सड़क सुविधा से जुड़ गया है। सड़क को निकालते हुए जब जेबीसी मशीन स्कूल के मैदान में पहुंची तो स्कूल के बच्चों और स्टॉफ व ग्रामीणों का खुशी से ठिकाना नहीं रहा।
उल्लेखनीय है कि 1934 में कहलूर रियासत के 44वें राजा आनंद चंद ने ग्रामीण की मांग पर बरड़ी-पालटी गांव में प्राथमिक स्कूल चलैहली के रूप में खोला था। जगह के अभाव के कारण इसे बाद में चलैहली में लाया गया और भवन का निर्माण किया गया। क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग पर सरकार ने स्कूल को मिडल, हाई और जमा दो करके स्तरोन्न कर दिया। वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलैहली में छठी से लेकर जमा दो कक्षा तक करीब 110 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और कला, वाणिज्य तथा साईंस की पढ़ाई की सुविधा है। सड़क के अभाव के कारण बच्चों व अध्यापकों को करीब 603 सीढियों से उतर कर स्कूल पहुंचना पड़ता था और इतने चढ़ाई करके घर पहुंचना होता था। स्कूल प्रशासन, स्कूल प्रबंधन समिति, पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मांग पर सरकार ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला से लेकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलैहली तक करीब एक किलो मीटर सड़क के निर्माण के लिये दस लाख से अधिक राशि स्वीकृत की है। सड़क निर्माण के लिये आई समस्या को दूर करके ठेकेदार ने सड़क को मंगलवार को स्कूल परिसर तक पहुंचा दिया है। जेबीसी मशीन के स्कूल परिसर में पहुंचने पर क्षेत्र में बेहद खुशी का माहौल है। इस खुशी में स्कूल परिसर में बच्चों, स्टॉफ और स्थानीय ग्रामीणों ने हलबा बांट कर खुशी मनाई। सड़क के निर्माण के लिये तीन डंगों को कार्य पूर्ण किया जा चुका हे। सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार कै. राम लाल, सरयून खास पंचायत प्रधान अमी चंद भारद्वाज, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुनीता देवी, प्रधानाचार्य प्यार सिहं चंदेल, सोहन सिंह, तुलसी राम, सूबेदार सौजू राम, दीप राम, प्रबंधन समिति के सदस्य सीमा देवी, संजय कुमार, अंजना देवी, सरला देवी, सुनीता देवी ने खुशी जाहिर तथा प्रदेश सरकार तथा प्रषासन का सड़क सुविधा देने का आभार प्रकट किया।
फोटो- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलैहली में 88 सालों के बाद पहुंची सडक।
2 स्कूल परिसर में सड़क के पहुंचने पर खुशी मनाते स्थानीय स्कूल स्टॉफ व ग्रामीण।