सनशाइन ऑफ इंडिया ने शहीदों की शहादत को किया नमन
किया प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
कभी वह दिन आएगा, जब अपना राज्य देखेंगे – जब अपनी जमीन होगी और अपना आसंमा होगा
Sanghol Times/23.03.2023/Hisar -मातृभूमि के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले भारत माता के महान सपूत शहीद ए आजम शहीद भगत सिंह सुखदेव व राजगुरु ने अपने अपने परिवार की चिंता किए बगैर अपने देश की खातिर आज ही के दिन खुशी-खुशी फांसी चढ़ गए थे ! उनकी शहादत को याद करने के लिए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए 23 मार्च शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है इनका शौर्य और मातृभूमि के प्रति आजादी की ललक सभी युवाओं में साहस भर जाता है। इन महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता ! सनशाइन ऑफ इंडिया द्वारा इन महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी शहादत को प्रणाम करने के लिए ,उनके कार्यों को याद दिलाने के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गयाl जिसका आयोजन श्रीमती रेखा हिसार प्रबंधक सनशाइन ऑफ इंडिया ने अपने समन्वयक प्रतिभा शर्मा तृप्ति शर्मा व सुशीला शर्मा की सहायता से किया! जिसने विभिन्न राज्यों के महिलाओ बच्चों व पुरुषों ने भाग लिया ! प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रविंद्र पाल कौर हरियाणा, द्वितीय स्थान पर सविता बंसल हरियाणा, राजेश तिवारी मक्खन उत्तर प्रदेश, मीना रवि उत्तराखंड तृतीय स्थान पर राधा वाल्मीकि उत्तराखंड रही ! विभिन्न स्थानों पर आने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया l और सबसे यही प्रार्थना की गई कि क्रांतिकारियों की शहादत अपने बच्चों को जरूर सुनाएं आजादी कैसे मिली उसकी कहानी उनको जरूर सुनाएं! ताकि वे जान पाए कि जिस खुली हवा वे श्वास ले रहे हैं वह कितनी मुश्किल से मिली है। शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा!