प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम ने रचा इतिहास “गिनीज
बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में होगा दर्ज
चंडीगढ़ में लाखों लोगों ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात
पंजाब – हरियाणा राजभवन, सेंट्रल जेल सहित सभी शक्ति केंद्रों पर आयोजित
किए गए कार्यक्रम
राज्यपाल, सांसद सहित सभी प्रमुख हस्तियों ने भी सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात
Sanghol Times/चंडीगढ़/30अप्रैल,2023/Nagpal –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड कार्यक्रम को
बड़ी संख्या में सुना गया। देश ही नहीं विदेशों में भी इतने लोगों ने यह
कार्यक्रम सुना कि इतिहास बन गया। चंडीगढ़ में भी इस प्रसारण से लाखों
लोग जुड़े तथा प्रधानमंत्री के बाद मन की बात को सुना।
उक्त जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद्र जैन ने बताया
कि भाजपा द्वारा शहर में सभी शक्ति केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए
। इनके साथ ही पंजाब राज भवन, हरियाणा राजभवन, बुड़ैल सेंट्रल जेल,
सुखना लेक, नेशनल टेक्निकल टीचर्स टैनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूशन
(निटटर), पीजीआई , पंजाब यूनिवर्सिटी , जीएमसीएच-32, एलांते मॉल, रॉक
गार्डन आदि सभी प्रमुख जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहर में कुल
250 से 300 जगह पर सार्वजनिक कार्यक्रम हुए। इनके अलावा लाखों की संख्या
में लोगों ने अपने-अपने घरों – कार्यस्थलों पर रेडियो, टीवी, ऑनलाइन
माध्यम से प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड सुना।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद दीनदयाल उपाध्याय जिला के मंडल नंबर 9 के
शक्ति केंद्र नंबर चार पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए । सांसद किरण
खेर ने निटटर के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर प्रधानमंत्री के मन की बात
सुनी उनके साथ प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी भी थे, प्रदेश महामंत्री
चंद्र शेखर ने रानी झांसी के मंडल नंबर 18 के शक्ति केंद्र नंबर 3 पर
स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनी, इसी प्रकार पूर्व अध्यक्ष
संजय टंडन ने भगत सिंह जिला के मंडल नंबर 15 के शक्ति केंद्र नंबर 2 पर
तथा मेयर अनूप गुप्ता ने सेक्टर 38 स्थित महिला भवन में आयोजित
कार्यक्रम में शामिल होकर प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि यह पहला अवसर है जब
पूरे विश्व में किसी राष्ट्रीय अध्यक्ष को करोड़ों लोगों ने लगातार 100
महीने तक एक साथ सुना और रिकॉर्ड बना दिया ।
मन की बात कार्यक्रम के 100 संस्करणों में प्रधानमंत्री ने लगभग 500
व्यक्तियों तथा 250 संस्थाओं का जिक्र किया है जिन्हें आज विभिन्न
स्तरों पर सम्मानित किया गया है, इसी कड़ी में चंडीगढ़ से भी साइकिल पर
छोले भटूरे बेचने वाले संजय राणा तथा विश्वविख्यात धावक मिल्खा सिंह तथा
चंडीगढ़ वेलफेयर सोसाइटी का जिक्र प्रधानमंत्री ने अपने पिछले संस्करणों
के दौरान किया था , इन सभी को भी आज इन सभी को विभिन्न कार्यक्रमों में
सम्मानित किया गया।