
– इसी साल जींद को मेडिकल कॉलेज की बड़ी सौगात देने के प्रयास, अब तक 50 प्रतिशत से ज्यादा कार्य पूरा – डिप्टी सीएम
– डिप्टी सीएम ने जींद नई अनाज मंडी का किया दौरा, उठान लेट होने पर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
– जींद शहर में डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत, विभिन्न दलों को छोड़कर लोग जेजेपी में आए
Sanghol Times/चंडीगढ़/30 अप्रैल, 2023 – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि जींद के मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है और इसे इस वर्ष के आखिर तक पूरा करने का प्रयास है। इस मेडिकल कॉलेज बनने से जींद ही नहीं बल्कि आस-पास के जिलों के लोगों को भी स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं का बेहतर तरीके से लाभ मिलेगा और लोगों को हिसार, रोहतक, चंडीगढ़ व अन्य जगहों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को जींद में लगभग 664 करोड़ रुपये से 24 एकड़ में बनने वाले निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के प्रगति कार्यों को लेकर एक विशेष बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि अब तक जींद मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर 332 करोड़ रूपए खर्च किए जा चुके है और इसके अतिरिक्त दो सौ करोड़ रूपए सरकार द्वारा मंजूर किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज का लगभग 50 प्रतिशत से ज्यादा कार्य पूरा किया जा चुका है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए बेहतर तकनीक का प्रयोग करके बहुमंजिला भवन बनाए जा रहे है। जींद मेडिकल कॉलेज में लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल भवन बनाए जाएंगे और यह मेडिकल कॉलेज पूर्ण रूप से आधुनिक होगा।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बेहतर तालमेल के साथ इस बड़ी परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करवाएं और इसमें प्रयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच करते रहें। उपमुख्यमंत्री ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के अधिकारियों को हांसी ब्रांच नहर से अंडरग्राउंड पाईप लाईन डालकर यथाशीघ्र मेडिकल कॉलेज में पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को मेडिकल से स्ट्रॉम वाटर की निकासी का उचित प्रबंध करने के लिए कहा। इसके साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग से हैबतपुर तक सड़क विस्तार के भी निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मेडिकल का निर्माण कार्य तय समय में पूरा होना चाहिए ताकि क्षेत्र वासियों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं शीघ्र मिल सके। उन्होंने कहा कि मेडिकल के निर्माण में बजट की कमी बिलकुल आड़े नहीं आएगी।
इस दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मेडिकल कॉलेज के साथ लगते प्रस्तावित पैरामेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए करीब साढ़े छह एकड़ जमीन का भी मुआयना किया और एचएसवीपी को जमीन तबादले संबंधी केस बनाकर मुख्य प्रशासक को भिजवाने के निर्देश दिए ताकि इसके निर्माण संबंधी प्रक्रिया को शुरू किया जा सके।
इसके बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जींद नई अनाज मंडी का दौरा करते हुए किसानों से मिले और खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने हैफेड द्वारा गेहूं का समय पर उठान नहीं करने पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और सख्त आदेश दिए कि दो दिन में गेहूं का उठान होना चाहिए अन्यथा अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे।
रविवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जींद शहर में करीब 20 कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। जगह-जगह पर शहर वासियों द्वारा डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अन्य दल छोड़कर जेजेपी में शामिल हुए। हरी नगर में कई लोगों ने बीजेपी छोड़कर जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। इसी तरह एक कार्यक्रम में अनेक लोगों ने इनेलो व अन्य दल छोड़कर जेजेपी में आस्था जताई। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी ज्वाइन करने वालों को पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने शहर वासियों की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान सालाना नौ हजार रुपये से अधिक बिजली के बिल आने की वजह से पीले राशन कार्डों में आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए डिप्टी सीएम ने कहा कि यह समस्या उनके अभी संज्ञान में आई है और जल्द इसका समाधान करवा दिया जाएगा।
शहर वासियों द्वारा रेलवे लाइन के नीचे अंडरपास बनाने की मांग पर उपमुख्यमंत्री ने मौके पर अधिकारियों को बुलाकर अंडरपास की ड्राइंग तैयार करने का आदेश दिया। वहीं कॉलोनी वासियों की मांग पर डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि न्यू जवाहर नगर कॉलोनी को वैध कॉलोनी बनाने के लिए जो औपचारिकताएं हैं, उन्हें जल्द पूरी करें ताकि सरकार इसे वैध घोषित कर सके। इसके अलावा दुष्यंत चौटाला ने हाईटेंशन तारों की समस्या के जल्द समाधान की बात कही। जींद शहर के दौरे के दौरान डिप्टी सीएम ने अर्बन एस्टेट, सेक्टर 11, सेक्टर 9, हरी नगर, विशंभर नगर, राम नगर, खेरेवाली गली, शास्त्री नगर, हनुमान गली, रामराय गेट, शास्त्री मार्केट, बूढ़ा बाबा बस्ती, न्यू कृष्ण कॉलोनी, हकीकत नगर आदि जगहों पर आयोजित करीब 20 विभिन्न सार्वजनिक एवं निजी कार्यक्रमों में शिरकत की।