बढ़ती गर्मी में भूख प्यास से पेड़ पौधे भी हुए हलकान –
सेक्टर 36 थाना प्रभारी जसपाल सिंह भुल्लर और पार्षद जसबीर बंटी ने लोगों से पानी के कसोरे और कनक,बाजरा रखने की अपील की
STN/चंडीगढ़23.05.2023(हरमिंदर नागपाल)बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए वार्ड नम्बर 24 के एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने सेक्टर 36 थाना प्रभारी जसपाल सिंह भुल्लर के साथ मिलकर पक्षियों के लिए पीने के पानी और कनक बाजरा रखे जाने का प्रबंध किया। इस अवसर पर वार्ड निवासी भी उपस्थित थे।
पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि गर्मियों के मौसम में बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते पक्षियों के पीने के लिए कसोरे और खाने के लिए कनक बाजरा का प्रबंध किया गया है। इस नेक कार्य मे सेक्टर 36 थाना प्रभारी ने पहल की
एरिया पार्षद बंटी समाजिक कार्यों के साथ-साथ अन्य समाजिक कार्यों के साथ-साथ पर्यावरण के संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया