
Sanghol Times/धनबाद, 29 मई2023 – हावड़ा-नई दिल्ली रेलमार्ग पर धनबाद गोमी स्थित नीचपुर रेल फाटक पर दर्दनाक हादसा होने की खबर आई है। यहां हाईटेंशन तार की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मृतकों और घायलों में सभी ठेका मजदूर हैं। ये लोग रेलवे लाइन पर पोल लगा रहे थे। इसी दौरान पोल 25 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। कुछ ही पलों में आठ लोगों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया।
(आईएएनएस)