चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष लक्की के एक साल के कार्यकाल पूरे होने पर बधाई के लिए लगा तांता*
*लक्की का एक साल के सफल कार्यकाल पर नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दी बधाई*
Sanghol Times/चंडीगढ़/12.06.2023/K Bharti – -चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एच एस लक्की के कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर सेक्टर 35 में राजीव गांधी भवन में नेताओं, कार्यकर्ताओं आर डब्ल्यू, मार्किट कमेटियां, यूनियन व एन. जी. ओ आदि केक,फूलों के गुलदस्ते, माला व मिठाईयां लेकर पहुंचे। सेक्टर 19 के आर डब्ल्यू के प्रधान राजीव मोदगिल ने अपनी कमेटी के पदाधिकारी के साथ लक्की का फुल माला डाल स्वागत किया। सुबह ही कांग्रेस भवन में नेताओं, कार्यकर्ताओं का तांता लगना शुरू हो गया था। बहुत से नेताओं ने एकजुटता से बधाई देते हुआ कहा के जब से लक्की प्रधान बने है तब से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार तेज हुआ है। सबको एक साथ लेकर चलने की उनकी कला ने सबको उत्साहित किया है। लक्की के अध्यक्ष बनने के बाद अब नाराज व खफा नेता घर वापसी कर चुके है। अध्यक्ष लक्की ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाने की निरंतर कोशिश करता रहूंगा और अगले लोकसभा में कांग्रेस के प्रत्याशी को जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे। धन्यवाद करता हूं हर उस नेता का, कार्यकर्ता का जिन्होंने मेरे साथ कंधे से कंधा मिला कर कांग्रेस को मजबूत करने में साथ दिया है में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में प्रतिबद्ध हूं।