डंपिंग ग्राउंड पर प्रशासक का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण – प्रदीप छाबड़ा
Sanghol Times/चंडीगढ़/12.06.2023(हरमिंदर नागपाल) – चंडीगढ़ के पूर्व मेयर व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप छाबड़ा ने चंडीगढ़ प्रशासक के डड्डूमाजरा में ही सॉलिड वेस्ट प्लांट को लगाने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया हैं।
प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि मीटिंग नगर निगम के सभी पार्षदों और चंडीगढ़ प्रशासक के बीच होनी थी लेकिन मीटिंग में चंडीगढ़ प्रशासन के सभी बड़े अफसर भी मौजूद थे। बातों बातों में पार्षदो को डराने में कोई कसर नही छोड़ी। चंडीगढ़ प्रशासक पार्षदो को गोवा जाकर प्लांट देखने की बात कह रहे है और डडूमाजरा के लोग की जिंदगी दाव पर लगी हैं।
छाबड़ा ने कहा आम आदमी पार्टी और अन्य पार्षदों को यह लग रहा था कि प्रशासक उनकी बात अकेले में सुनेंगे लेकिन प्रशासन के पूरे अफसरों की फौज मीटिंग में शामिल थी। एडवाइजर होम सेक्रेटरी निगम कमिश्नर निगम के चीफ इंजीनियर के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर चीफ आर्किटेक्ट को भी मीटिंग में शामिल किया हुआ था। पार्षदों का कहना है कि वह अकेले में प्रशासक को इस प्रोजेक्ट की खामियां वह अफसरों की तानाशाही के बारे में बताना चाहते थे लेकिन प्रशासक ने उन सभी अफसरों को मीटिंग में शामिल कर लिया ।