
सालिड वेस्ट प्लांट डडू माजरा में ही लगेगा और कोई जगह ही नहीं है – राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित
Sanghol Times/चंडीगढ़/12.06.2023(Harminder Nagpal) – चंडीगढ़ प्रशासक ने आज चंडीगढ़ नगर निगम की आल पार्टी मीटिंग बुलाई थी। जिसमें डडू माजरा डंपिंग ग्राउंड को लेकर यह मीटिंग हुई, इस सभी पार्टियों के पार्षद मोजूद रहे । आल पार्टी मीटिंग के बाद पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने प्रैस वार्ता की उन्होंने कहा कि कोसलरों को बहस नहीं करनी चाहिए थी । उन्होंने कहा कि साॉलिट वेस्ट प्लांट डडू माजरा में ही लगेगा । डडूमाजरा के अलावा और कोई जगह ही नहीं है जहां यह प्लांट लग सके ।