चंडीगढ़ निवासी बने पर्यावरण प्रहरी, रखें अपने अपने सेक्टर को हरा भरा – ग़ुरबक्श रावत
Sanghol Times/चंडीगढ़/Harminder Nagpal/17.07.2023 – चंडीगढ़ नगर निगम ने सेक्टर 39 D में स्थानीय निवासियों को पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया। निगम की स्थानीय पार्षद ग़ुरबक्श रावत ने सेक्टर 39 D के निवासियों को स्वयं पार्कों में पौधे लगाने की अपील की। रावत ने कहा की नगर निगम पौधारोपण को एक उत्सव की तरह मना रहा है जिस में स्थानीय निवासी आगे आयें और इन पौधों का ध्यान रखने में हमारा सहयोग करें। और एक पर्यावरण प्रहरी की तरह इन पौधों का ध्यान भी रखें। ग़ुरबक्श रावत ने स्थानीय निवासियों की माँग पर आज यहाँ एक ओपन ऐअर जिम्म का भी उद्घाटन किया। इस मोहिम में बच्चों को भी पौधारोपण में सहभागिता के लिये प्रोत्साहित किया गया ताकि वह खेलते वक्त पौधे तोड़ें नहीं बल्कि उनका ध्यान रखें। स्थानीय निवासियों ने पार्षद का धन्यवाद किया व निगम की इस मोहिम की सराहना की।